राज्य समाचार

देहरादून के गुनियाल गांव में निर्माणाधीन सैन्य धाम में अमर जवान ज्योति की स्थापना

उत्तराखंड में देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारधाम में दर्शन करने पहुंचते है उसी तरह सैन्य धाम को देखने भी जल्द लोगों की भीड़ उमड़ेगी। जिसके लिए अब उत्तराखंड में जल्द ही सैन्यधाम का निर्माण भी किया जा रहा है जिसका निर्माण कार्य देहरादून के गुनियाल गांव में शुरू हो गया है।

इसी क्रम में अब सैन्यधाम में अमर ज्योति की स्थापना के लिए 1734 शहीद परिवारों के आंगन की मिट्टी और 21 पवित्र नदियों के जल का लेप लगाकर अमर जवान ज्योति स्तंभ का आज से निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि शहीदो के आंगन की पवित्र मिट्टी को स्तंभ में डाला जाएगा। साथ ही 13 जिलों की सभी प्रमुख नदियों से एकत्रित पावन जल को अमर ज्योति जवान के मुख्य स्तंभ की आधारशिला में अर्पित किया गया है।

 

पूरे देश के विभिन्न स्मारकों का अध्ययन करने के बाद सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है। भारतीय सेना में जिन दो सैनिकों की पूजा होती है , बाबा हरभजन सिंह और बाबा जसवंत सिंह के नाम के मंदिर भी सैन्य धाम में बनाए जा रहे है । वहीं देश के प्रथम सीडीएस जरनल बिपिन रावत के नाम से सैन्य धाम का मुख्य गेट बनाया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान अमर शहीदों को भी सम्मान दिया गया।

 

कार्यक्रम में सीडीएस जनरल अनिल चौहान , राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह , सैन्य कल्याण मंत्री गणेश जोशी , प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और पूर्व सैनिक व शहीद सैनिकों के परिवार मौजूद रहे।

 

Related posts

मार्च महीने मे उत्तराखंड मे इतनी हजार गाड़ियां बन जाएगी कबाड़, जानिए क्यों

Dharmpal Singh Rawat

लाठीचार्ज गिरफ्तारी के विरोध में आज प्रदेशभर में युवाओं द्वारा प्रदर्शन:अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बेरोजगार संघ से मुलाकात की।

Dharmpal Singh Rawat

सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी के बाद बाबा रामदेव ने बोली यह बड़ी बात

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment