क्राइम समाचार

दो से ढाई हजार रुपये लेकर थमाई जा रही फर्जी निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट

 

आशारोड़ी चेक पोस्ट पर रोजाना  ऐसे लोग पकड़ में आ रहे हैं, जो कोराना की फर्जी निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर देहरादून आ रहे हैं

एसबीटी न्यूज़ उत्तराखंड

देहरादून। देश की कुछ नामी पैथौलॉजी और अस्पतालों की लैब के नाम पर तमाम लोग कोरोना जांच की फर्जी आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट बना रहे हैं। ऐसे लोगों ने उनके मिलते जुलते नाम पर लैब के कलेक्शन सेंटर बनाए हुए हैं। जहां से बाकायदा सैंपल लेकर दो से ढाई हजार रुपये लेकर फर्जी निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट थमाई जा रही है।

देहरादून जिले की सीमा पर फर्जी रिपोर्ट के साथ पकड़े गए विभिन्न लोगों से पूछताछ के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने इसकी प्रबल संभावना जताई है। कुछ यात्रियों के पास मिली रिपोर्ट में दर्ज दूरभाष नंबर पर कॉल कर स्वास्थ्य विभाग ने उनके पैसे लौटाने को भी कहा है। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कानून कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

आशारोड़ी चेक पोस्ट पर रोजाना बड़ी संख्या में ऐसे लोग पकड़ में आ रहे हैं, जो कोराना की फर्जी निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर देहरादून आ रहे हैं। इनमें ज्यादातर लोग मसूरी घूमने के लिए आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम जहां जिले की सीमा में प्रवेश करने से पहले उनकी एंटीजन कोरोना जांच करा रही है, वहीं फर्जी रिपोर्ट में भी उनसे छानबीन की जा रही है। कई यात्रियों के तो बाकायदा कोरोना जांच के नाम पर सैंपल भी लिए जाते हैं।

Related posts

The court sent Chief Minister Kejriwal on ED remand for 6 days.

Dharmpal Singh Rawat

डोईवाला शुगर कंपनी लि0 के बाहरी गन्ना क्रय केन्द्रों से वाहन द्वारा गन्ना ढुलांद कार्य में फर्जीवाड़ा।

Dharmpal Singh Rawat

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व ने परेड मैदान का निरीक्षण किया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment