राष्ट्रीय समाचार

Farmers protest MSP.

आन्दोलनरत् किसानों और सरकार के बीच आज चंडीगढ़ में न्यूनतम समर्थन मूल्य सहित अन्य मांगों पर चौथे दौर की वार्ता हुई। जिसमें किसान नेताओं ने अपनी मांगों से सरकार को अवगत कराया, वहीं सरकार ने एमएसपी पर कुछ प्रस्ताव किसानों के सामने रखा है।

आंदोलन कर रहे किसान किसानों की मुख्य मांगें:-

*सभी फसलों की खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून बनाया जाए।

*डॉ. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के हिसाब से फसलों की

कीमत तय की जाए।

*सभी फसलों के उत्पादन की औसत लागत से पचास

फीसदी ज्यादा एमएसपी मिले।

*किसान और खेत में काम करने वाले मजदूरों का कर्जा माफ

किया जाए।

* किसानों को प्रदूषण कानून से बाहर रखा जाए।

*60 साल से ज्यादा उम्र के किसानों को दस हजार रुपये पेंशन दी जाए।

*भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 दोबारा लागू किया जाए।

लखीमपुर खीरी कांड के दोषियों को सजा दी जाए।

आरोपियों की जमानत रद्द की जाए।

*मुक्त व्यापार समझौतों पर रोक लगाई जाए।

*विद्युत संशोधन विधेयक 2020 को रद्द किया जाए।

*मनरेगा में हर साल दो सौ दिन का काम और सात सौ रुपये

मजदूरी दी जाए।

*किसान आंदोलन में मृत किसानों के परिवारों को मुआवजा

और सरकारी नौकरी दी जाए। समझौते के अनुसार, घायलों

को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए।

* दिल्ली मोर्चा सहित देशभर में सभी आंदोलनों के दौरान दर्ज

सभी मुकदमे रद्द किए जाएं।

*नकली बीज, कीटनाशक दवाइयां और खाद वाली कंपनियों

पर कड़ा कानून बनाया जाए।

* फसल बीमा सरकार खुद करे। मिर्च, हल्दी और अन्य

मसालों के लिए राष्ट्रीय आयोग का गठन किया जाए।

*संविधान की 5वीं सूची को लागू कर आदिवासियों की जमीन

की लूट बंद की जाए।

 

Farmers protest MSP.

Related posts

महानिदेशक सीमा सड़क लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी को मंगलवार को उमलिंगला दर्रे पर 19024 फीट पर, दुनिया के सबसे ऊंचे स्थान पर वाहन चलाने योग्य सड़क बनाने और ब्लैक टॉपिंग के लिए सीमा सड़क संगठन को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ।

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को बड़ी जिम्मेदारी

Dharmpal Singh Rawat

The Income Tax Department will not collect income tax from the Congress Party until the completion of the Lok Sabha elections 2024.

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment