स्वास्थ्य

महिला डॉक्टर 7 महीने की गर्भवती होने के बाद भी कर रही कोरोना संक्रमितो की सेवा

दून की बेटी डॉक्टर ज्योति  कोरोना संक्रमितो की सेवा कर निभा रही है मानवता

S B T NEWS

देहरादून। डॉक्टर ज्योति नागपाल जो देहरादून की रहने वाली है वह अभी 7 महीने की गर्भवती हैं, इसके बावजूद भी वह दिल्ली में कोरोना संक्रमितो की सेवा कर रही हैं। वह दिन-रात कोरोना संक्रमितो को बचाने के लिए अन्य डॉक्टर व नर्स के साथ उनके उपचार एवं देखभाल में लगी हैं।

उन्होंने अपनी जिंदगी मे हर चेतावनी का डटकर सामना करना सीखा है। डॉक्टर ज्योति नागपाल को अपने डिपार्टमेंट के हेड डॉक्टर जस्सल व अन्य सहकर्मी बहुत हिम्मत देते है। यह जो कोरोना का बायोलॉजिकल वार है, इसमें वह खुद भी एक बार संक्रमित हो चुकी है, लेकिन संक्रमित होने के बावजूद भी वह लोगों की सेवा करती रही एवं अपने जिम्मेदारी को निभाती रही।

एक वक्त ऐसा भी आया कि जब उनके माता और पिता भी कोरोना से संक्रमित हो चुके थे एवं उनकी देखभाल में लगी डॉक्टर ज्योति भी कई बार बहुत बीमार भी हो गई थी परंतु उन्होंने अपने माता-पिता की सेवा करना नहीं छोड़ी और साथ ही साथ अस्पतालों में अपने मरीजों के प्रति जो उनकी जिम्मेदारी थी उनका भी वह डटकर सामना किया और 24 घंटे अपने मरीजों की सेवा करती रही।

कई बार उनके प्रेगनेंसी में भी काफी दिक्कतें आई और स्थिति क्रिटिकल हो गई फिर भी वह हिम्मत नहीं हारी। कई बार स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि ऑक्सीजन में लगे होने के बावजूद भी वह अपने माता-पिता और अपने मरीजों के हाल-चाल भी पूछती रही और उनकी देखभाल करती रही।

Related posts

संविदा चिकित्सकों का एक साल बढ़ाया गया कार्यकाल

प्राथमिक कृषि ऋण समितियाँ पैक्स अब ” जन औषधि केंद्र” खोल सकेंगे।

Dharmpal Singh Rawat

कोरोना के नए वेरिएंट का खतरा, 11 राज्यों मे अलर्ट

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment