Uncategorized राजनीतिक

FIR lodged against former Prime Minister HD Deve Gowda’s grandson Prajwal Revanna, RJD Secular suspends him from the party.

कर्नाटक: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते और हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना के कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ है। बता दें कि प्रज्वल रेवन्ना जनता दल (सेकुलर) पार्टी से हैं, जो इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी है। दूसरे चरण के तहत उनके निर्वाचन क्षेत्र हासन में शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान हुआ था। कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल के सुर्खियों में आते ही प्रज्वल रेवन्ना के देश छोड़कर विदेश भाग जाने की चर्चा हैं।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बताया कि उन्हें राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष से पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें रेवन्ना के खिलाफ लगे गंभीर यौन उत्तपीड़न के आरोपों की जांच का आग्रह किया गया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा था कि उनकी सरकार ने महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने वाले वीडियो में प्रज्वल की संलिप्तता के आरोपों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल गठित करने का फैसला किया है।

पुलिस ने महिलाओं के यौन उत्पीड़न मामले में एफआईआर एक पीड़ित महिला की शिकायत पर दर्ज की है। इसमें प्रज्वल रेवन्ना सहित उनके पिता विधायक एचडी रेवन्ना का नाम भी शामिल है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि प्रज्वल ने वीडियो कॉल पर उनकी बेटी के साथ भी दुर्व्यवहार किया था। घरेलू नौकरानी की शिकायत के बाद 28 अप्रैल को प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया था। यौन उत्पीड़न, धमकी और महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप में आईपीसी की धारा 354ए, 354डी, 506 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कांग्रेस नेता बीवी श्रीनिवास ने भाजपा और जेडीएस पर हमलावार होते हुए एक्स पर लिखा कि स्थिति की गंभीरता के बावजूद प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा बेवजह चुप्पी साधे हुए हैं। श्रीनिवास ने कहा, ‘ प्रज्वल रेवन्ना ‘मोदी का परिवार है, इसलिए इनकी चुप्पी से स्पष्ट है कि ये रेवन्ना के कृत्यों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक जनता दल सेकुलर ने अपनी कोर कमेटी की बैठक में प्रज्वल रेवन्ना को निलंबित करने का फैसला किया है। जनता दल सेकुलर कोर कमेटी के अध्यक्ष जीटी देवेगौड़ा का कहना है कि हम प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ एसआईटी का स्वागत करते हैं। हमने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से एसआईटी जांच पूरी होने तक उन्हें पार्टी से निलंबित करने की अनुशंसा करने का निर्णय लिया है।

 

FIR lodged against former Prime Minister HD Deve Gowda’s grandson Prajwal Revanna, RJD Secular suspends him from the party.

Related posts

सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं की पाठ्यविवरण (सिलेबस) में किया बड़ा बदलाव।

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिल्ली दौरे का दूसरा दिन आज

‘हिट-एंड-रन’ मामला:बिना विपक्ष से संवाद किए कानून बनाने की जिद ‘लोकतंत्र की आत्मा’ पर प्रहार:कांग्रेस नेता राहुल गांधी।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment