क्राइम समाचार

दूध कारोबारी की हत्या का चौथा आरोपी भी पकड़ा गया

 

5 सितंबर को रास्ते में तार से करंट लगाकर दूध कारोबारी चुन्नू की हत्या कर दी गई थी

हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

एसबीटी न्यूज़ रिपोर्टर उत्तराखंड

रुडकी। कलियर थाना पुलिस ने सोहलपुर निवासी दूध कारोबारी की हत्या के मामले में चैथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मृतक कारोबारी के पुत्र से दो लाख रुपये की मांग कर रहा था। सीओ रुड़की एसके सिंह पत्रकार वार्ता में बताया कि 5 सितंबर को रास्ते में तार से करंट लगाकर दूध कारोबारी चुन्नू की हत्या कर दी गई थी।

हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 11 अक्तूबर को मृतक दूध करोबारी चुन्नू के पुत्र सलामत पर एक फोन आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने सलामत से घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की जानकारी देने के बात कहकर दो लाख रूपए की मांग की। सलामत ने इसकी जानकारी पुलिस को दी पुलिस में सर्विलांस के आधार पर जांच की और मुखबिर की सूचना पर राजीव शर्मा पुत्र मदन लाल निवासी पलूनी नागल थाना पिरान कलियर को माजरी तिराहे से गिरफ्तार किया।

पुलिस पूछताछ में उसने चुन्नू की हत्या की बात भी स्वीकार की है। कारोबारी की हत्या में पकड़े गए आरोपियों ने राजीव के घटना में शामिल होने की जानकारी नहीं दी थी। आरोपी ने हद्दीपुर में टेकचन्द की दुकान में हुई चोरी की बात कबूल ली। आरोपी ने बताया कि पैसे लेकर जेल में बंद अपने दोस्तों की मदद करना चाहता था। आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया मृतक दूध कारोबारी का मोबाइल और चोरी हुए मोबाइल, वीडियो कैमरे आदि बरामद किए गए हैं।

सीओ रुड़की ने बताया आरोपी का आपराधिक इतिहास भी है। पकड़ा गया आरोपी भगवानपुर पेट्रोल पंप लूट व थाना रानीपुर क्षेत्र से लाइसेंसी रायफल चोरी समेत अन्य घटनाओं को अंजाम दे चुका है। घटना के खुलासे को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा भी की है ये रहे टीम में थानाध्यक्ष देवराज शर्मा, उप निरीक्षक धर्मेंद्र राठी, उपनिरीक्षक कुंवरराम आर्य, हेड कांस्टेबल एहसान अली, देवेंद्र भारती, कांस्टेबल जाकिर हुसैन, अशोक, रविंद्र राणा, भूपेंद्र रावत, जय प्रकाश, मनोज कुमार, रघुवीर सिंह, राहुल आदि शामिल रहे।

Related posts

एसिड हमलों के पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं पर वेबीनार आयोजित 

एक लाख के इनामी बदमाश को पुलिस ने रायवाला से गिरफ्तार किया।

Dharmpal Singh Rawat

Overeating Healthy Food Is As Bad As Eating Junk Food

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment