अंतरराष्ट्रीय समाचार

फ्रांस ने 14 जुलाई को राष्‍ट्रीय दिवस ‘बैस्टिल डे’ मनाया:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अतिथि के तौर पर शामिल।

देहरादून 14जुलाई 2023,

फ्रांस में 14 जुलाई को राष्‍ट्रीय दिवस ‘बैस्टिल डे’ मनाया जाता है। इस बार फ्रांस का यह नेशनल डे भारत के लिए भी महत्वपूर्ण है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। ‘बैस्टिल डे’ के मौके पर कार्यक्रम में मार्च करने को लेकर भारतीय सेना की पंजाब रेजिमेंट को बुलाया गया था। इस खास मौके पर भारतीय सेना की पंजाब रेजिमेंट द्वारा मार्च करते समय पीएम मोदी ने सलामी दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय फ्रांस यात्रा पर हैं। शुक्रवार को पेरिस में ‘फ्रांस नेशनल डे’ पर प्रधानमंत्री मोदी सम्मानित अतिथि के रूप में कार्य क्रार्यक्रम में शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि इसमें फ्रांसीसी जेट विमानों के साथ इंडिया एयरफोर्स के तीन राफेल भी फ्लैग में उतरें और उत्कृष्ट कार्य का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है। ‘भारत, अपने सदियों पुराने लोकाचार से प्रेरित होकर, हमारे ग्रह को शांतिपूर्ण, समृद्ध और टिकाऊ बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध है। 1.4 अरब भारतीय एक मजबूत और भरोसेमंद साझेदार होने के लिए फ्रांस के हमेशा आभारी रहेंगे।”

 

Related posts

भारत और ऑस्ट्रेलियाई सेना का संयुक्त सैन्य अभ्यास ”ऑस्‍ट्रा हिन्‍द–22” सोमवार से शुरू।

Dharmpal Singh Rawat

World Environment Day: history, theme and significance

Dharmpal Singh Rawat

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विदेश में अध्ययन भ्रमण में सिंगापुर स्थित गोट डेयरी फार्म का निरीक्षण किया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment