उत्तराखंड तथ्य

जिलाधिकारी सोनिका ने जी-20 सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया।

देहरादून 18 मई 2023,

देहरादून में प्रस्तावित जी-20 सम्मेलन की तैयारियों एवं विभिन्न व्यवस्था बनाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी सोनिका ने आज जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट, रानीपोखरी एवं जौलीग्रांट से बड़कोट रेंज अन्तर्गत गुजराला तक स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शेष कार्यों को 20 मई तक पूर्ण कर लिया जाए।

जिलाधिकारी ने जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट्स सहित जौलीग्रान्ट से देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर सड़क निर्माण कार्यों तथा एमडीडीए द्वारा कराए जा रहे उद्यान एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों का जायजा लिया। साथ ही निर्देशित किया कि सड़क किनारे होर्डिंग को व्यवस्थितरूप से लगाया जाए तथा आवागमन रूट को सुगम बनाए रखें।। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को वन क्षेत्र में सड़क किनारे सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ऋषिकेश को आवागमन रूट पर सफाई व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए तथा विद्युत विभाग को झूलती केबल ठीक करने के कार्य 20 मई तक पूर्ण करने को निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, उप जिलाधिकारी मसूरी नन्दन कुमार, नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश राहुल गोयल, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, विशेष भूमि अध्यापति अधिकारी किशन नेगी, उप जिलाधिकारी डोईवाला शैलेन्द्र सिंह नेगी, ऋषिकेश सौरभ असवाल, अधि.अभि.लोनिवि धीरेन्द्र सिंह, जिला उद्यान अधिकारी मीनाक्षी जोशी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Related posts

मुख्यमंत्री श्री धामी ने आज जोशीमठ पहुंचकर भू-धंसाव से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

Dharmpal Singh Rawat

यूनाइटेड नेशन द्वारा निर्धारित 17 विकास लक्ष्यों को 2030 तक पूरा किया जाना है।

Dharmpal Singh Rawat

आपदा से प्रभावित क्षेत्र सरखेत में जिला प्रशासन द्वारा पर राहत बचाव कार्य अन्य सुविधाएं मुहैय्या कराते हुए जन जीवन को सामान्य बनाने का कार्य।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment