राष्ट्रीय समाचार

जी-20 प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में गंगा आरती में प्रतिभाग किया।

देहरादून 29 जून 2023,

ॠषिकेश: उत्तराखंड राज्य में 26 से 28 जून तक आयोजित जी-20 इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक संपन्न होने के उपरांत जी-20 प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में गंगा आरती में प्रतिभाग किया। जी-20 सम्मेलन में प्रतिभाग करने आए सदस्य देशों, आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि कार्यक्रम समापन के पश्चात जो जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अपने अपने गंतव्य स्थल के लिए रवाना हुए। जी-20 सम्मेलन में प्रतिभाग करने आए विदेशी मेहमानों को जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्थानीय लोक संस्कृति और परंपम्राओं के साथ तिलक लगाकर एवं पुष्पवर्षा कर विदा किया। जिलाधिकारी के निर्देशन पर सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा मुख्य कार्यक्रम स्थल से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे विदेशी मेहमानों को एयरपोर्ट पर ढोलदमाउ व संगीत के साथ स्वागत एवं अभिवादन करते हुए विदा किया। जिला प्रशासन देहरादून एवं टिहरी द्वारा मेहमानों को सुरक्षा एवं प्रोटोकाॅल के साथ समुचित व्यवस्था करते हुए मेहमानों को लाने व ले जाने सहित कार्यक्रम के दौरान चाकचैबन्द व्यवस्था रखी गई।

इस अवसर पर उप जिला अधिकारी डोईवाला शैलेंद्र नेगी, उप जिलाधिकारी कीर्तिनगर टिहरी सोनिया पंत, तहसीलदार डोईवाला सोहन सिंह रांगड़, नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह रावत, अजय पांडेय सहित संबंधित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।

 

Related posts

दिल्ली पुलिस द्वारा कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बावजूद विभिन्न राज्यों के सैकड़ों किसान जंतर-मंतर पर पहुंचने मे सफल: किया प्रदर्शन।

Dharmpal Singh Rawat

पीएम मोदी के बाद अब राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उत्तराखंड दौरा

Dharmpal Singh Rawat

विश्व पर्यावरण दिवस पर “हरियाली खुशहाली” संस्था द्वारा किया गया वृक्षा रोपण कार्यक्रम

Leave a Comment