राष्ट्रीय समाचार

जी-20 सम्मेलन के आयोजन की तैयारियों का महानिदेशक सूचना श्री तिवारी ने निरीक्षण किया।

देहरादून 19 मई 2023,

देहरादून में जी-20 सम्मेलन के आयोजन की तैयारियों के दृष्टिगत महानिदेशक सूचना एवं उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी ने आज जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर सौन्दर्यीकरण एवं आउटडोर मीडिया का निरीक्षण किया। उन्होंने एमडीडीए द्वारा किये जा रहे पुष्पवाटिका एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों का अवलोकन करते हुए, उपस्थित अधिकारियों से कहा कि कार्यों में किसी प्रकार की त्रुटि न हो इस बात को गंभीरता से लिया जाए और कार्यों को निर्धारित समय पर पूर्ण करेंगे।

वहीं श्री तिवारी ने आउटडोर मीडिया द्वारा स्थापित किये जा रहे डिस्पले उपकरणों का अवलोकन करते हुए कहा सम्पादित कार्यों में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे इस बात को गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने एमडीडीए के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सौन्दर्यीकरण एंव साज-सज्जा के कार्यों को 20 मई तक पूर्ण करे।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी विद्या सिंह सोनवाल, अधि.अभि. सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Related posts

बीएसएफ के अमृतसर हेडक्वार्टर में बीएसएफ के एक जवान सातेप्पा ने अपने साथी अन्य जवानों पर कीफायरिंग : फायरिंग में पांच जवानों की मौत।

Dharmpal Singh Rawat

न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ ने जेल प्राधिकारियों तक जमानत के आदेश देरी से पहुंचने को ‘बहुत गंभीर खामी’ बताया ।

Dharmpal Singh Rawat

कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment