राष्ट्रीय समाचार

जी-20 मिटीगं:देश के विकास का पैमाना उस देश का आधारभूत ढांचा ही तय करता है:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नरेंद्रनगर टिहरी में जी-20 के तहत आयोजित इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक के अवसर पर आयोजित रात्रि भोज में विदेशी मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि किसी भी देश के विकास का पैमाना उस देश का आधारभूत ढांचा ही तय करता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें विकास और प्रकृति के संरक्षण के लिए एक दूसरे का पूरक बनकर आधारभूत ढांचे के निर्माण पर ध्यान देना होगा। यह तभी संभव है जब हम “उपभोग नहीं बल्कि उपयोग“ के सिद्धांत का अनुसरण करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि जी-20 की यह विशेष इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक, हमारी सनातन संस्कृति की इसी मूल अवधारणा को पुष्पवित व पल्लवित करने में सहायक सिद्ध होगी।

मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि यह बैठक जहां एक ओर विश्व के आधारभूत ढांचे के विकास के लिए क्या-क्या किया जा सकता है, उस पर विचार करेगी, वहीं दूसरी ओर पहाड़ी राज्यों की विशिष्ट स्थितियों का आंकलन कर एक विस्तृत रूपरेखा तय करने में भी समर्थ होगी।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे छोटे से प्रदेश को जी-20 की तीन बैठकों का आयोजन करने का अवसर मिला, जो उत्तराखंडवासियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जी-20 इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप द्वारा नरेन्द्रनगर टिहरी में किए गए मंथन से जो अमृत निकलेगा वो पॉलिसी और इंप्लीमेंटेशन के बीच के गैप को कम करने में भी सहायक सिद्ध होगा।

इस अवसर पर उत्तराखंड राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल रि. गुरमीत सिंह , सांसद नरेश बंसल नं, श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह, विधायकशं विनोद कंडारी तथा प्रशासन के उच्चधिकारी व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

 

Related posts

कर्नाटक के मंड्या जिले के एक सरकारी स्कूल में हिजाब हटाने के बाद ही छात्राओं को स्कूल में प्रवेश की अनुमति दी गई।

Dharmpal Singh Rawat

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा देश में आपदा प्रबंधन के लिए ₹8 हजार करोड़ से अधिक राशि की तीन प्रमुख योजनाओं की घोषणा।

Dharmpal Singh Rawat

त्रिपुरा पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर राहुल गांधी ने व्यक्त की प्रतिक्रिया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment