राजनीतिक

देश की जनता का ध्यान ज्वलंत मुद्दों से हटाने के लिए जी-20 इवेंट हो रहे हैं: जयराम रमेश।

देहरादून 20 अगस्त 2023,

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा जी-20 आयोजन कराए जाने पर पर टिप्पणी करते हुए, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि, देश की जनता का ध्यान ज्वलंत मुद्दों से हटाने के लिए जी-20 इवेंट हो रहे हैं। कांग्रेस महासचिव ने ट्वीटर पर लिखा, ‘‘जी-20 का गठन 1999 में हुआ था। 19 देश और यूरोपीय संघ इसके सदस्य हैं। इसके गठन से लेकर अब तक बारी-बारी से 17 देशों में जी20 शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ है। अब भारत का नंबर है। लेकिन यहां इसे लेकर जिस तरह का चुनावी अभियान चलाकर माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि वास्तव में ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि लोगों के ज़रूरी मुद्दों से ध्यान भटकाया जा सके।

जयराम रमेश ने कांग्रेस शासन में आयोजित किए गए गुटनिरपेक्ष शिखर और अन्य सम्मेलनों की यादें ताजा कराते हुए ट्वीट किया कि, नई दिल्ली में 1983 में 100 से अधिक देशों का गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन, और उसके बाद राष्ट्रमंडल देशों का शिखर सम्मेलन हुआ। लेकिन तब तत्कालीन सरकार ने इन आयोजनों का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए नहीं किया।

कांग्रेस महासचिव ने लिखा है, आज फ़िर मुझे लालकृष्ण आडवाणी का वक्तव्य याद आ रहा है। 5 अप्रैल 2014 को उन्होंने नरेन्द्र मोदी को एक शानदार इवेंट मैनेजर बताया था। जनता का ध्यान भटकाने के लिए प्रधानमंत्री इवेंट मैनेजमेंट ही कर रहे हैं।”

Related posts

सशक्त उत्तराखण्ड @25 के लक्ष्यों पर सीएम धामी ने की समीक्षा बैठक

चार राज्यों में होने वाले विधानसभा के आमचुनावों के लिए चुनाव प्रभारी व सह-प्रभारी नियुक्त किए

उत्तराखंड: मानसून से हुई क्षति पर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा 1100 करोड़ रुपये का प्रस्ताव

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment