अंतरराष्ट्रीय समाचार

जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली पहुंचे:

देहरादून 08 सितंबर 2023,

भारत की राजधानी दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आज नई दिल्ली पहुंच गए हैं, एयरपोर्ट पर उनका स्वागत सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने किया।

राष्ट्रपति के एयर फोर्स वन विमान में उनके साथ अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवान, डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ जेन ओ’ मैली डिल्लोन, ओवल ऑफिस ऑपरेशंस की निदेशक एनी टॉमासिनी, प्रेस सचिव कैरीन ज्यां-पियरे और सामरिक संचार के लिए एनएससी समन्वयन जॉन किर्बी भी साथ हैं इसके अलावा उनके साथ एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल भी आया है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने उनका स्वागत किया।

ओमान के प्रधानमंत्री और सुल्तान हैथम बिन तारिक अल सईद जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे।

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा भी जी-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंच गए हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री राव साहेब पाटिल दानवे ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया।

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतेरस जी-20 सम्मेलन के लिए भारत पहुंच चुके हैं। साथ ही ओमान के प्रधानमंत्री सुल्तान हैताम बिन तारिक अल सैद भी भारत पहुंच चुके हैं।

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंच गए हैं। जी-20 सम्मेलन में शिरकत करने दिल्ली पहुंचे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा। साथ में पत्नी भी भारत पहुंची। केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने मॉरीशस के पीएम प्रवींद कुमार जगन्नाथ से मुलाकात की।

यूनियन ऑफ कोमोरोस के राष्ट्रपति और अफ्रीकन यूनियन के अध्यक्ष अजाली असोमनी, जी-20 सम्मेलन में शिरकत करने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।

जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली को सजाया जा रहा है। खासकर जिन रास्तों से विदेशी राष्ट्राध्यक्ष गुजरेंगे, उन्हें खास तौर पर फूलों से सजाया जा रहा है।

केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने बताया कि 9 सितंबर को जी-20 नेताओं की पत्नियां इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट का दौरा करेंगी। यहां वह कुछ महिला किसानों से मुलाकात करेंगी और कुछ शीर्ष लेबोरेट्रीज का भी दौरा करेंगी। साथ ही नेताओं की पत्नियों को मोटे अनाज और उससे बनी पारंपरिक डाइट के बारे में जानकारी दी जाएगी।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत पहुंच गई हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री दर्शना जारदोश ने उनका स्वागत किया।

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा स्वास्थ्य कारणों से जी-20 के रात्रिभोज कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे। एचडी देवेगौड़ा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 9 सितंबर की शाम इस रात्रिभोज का आयोजन किया है। इस रात्रिभोज के लिए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को भी आमंत्रित किया गया है।

जी-20 के शिखर सम्मेलन को लेकर जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने कहा कि ‘मुझे उम्मीद है कि जी-20 के घोषणा पत्र में सभी चीजों का ख्याल रखा जाएगा। घोषणा पत्र में उन सभी बातों का जिक्र होना चाहिए, जिन पर हमें काम करना है। एकरमैन ने कहा कि हम जी-20 में अफ्रीकन यूनियन को शामिल करने का स्वागत करेंगे। यूरोपीय यूनियन के बाद यह देशों की दूसरी सबसे बड़ी यूनियन होगी।

प्रधानमंत्री मोदी 10 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ लंच मीटिंग करेंगे। साथ ही कनाडा के पीएम के साथ अलग बैठक करेंगे। इनके अलावा प्रधानमंत्री मोदी कोमोरोस, तुर्किए, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, यूरोपीय यूनियन, यूरोपीय कमीशन, ब्राजील और नाइजीरिया के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत पहुंची इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी। केंद्रीय राज्यमंत्री शोभा करांदलाजे ने उनकी आगवानी की।

प्रधानमंत्री मोदी 8 सितंबर को मॉरीशस, बांग्लादेश के प्रधानमंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। 8 सितंबर को ही पीएम मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा 9 सितंबर को पीएम मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर ब्रिटेन, जापान, जर्मनी और इटली के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

हर्षवर्धन श्रृंग्ला ने कहा कि भारत को जी-20 की अध्यक्षता 1 दिसंबर 2022 को मिली थी और यह 30 नवंबर 2023 तक भारत के पास रहेगी। इस दौरान हमने 220 से ज्यादा जी-20 की बैठकें आयोजित की हैं, जो देश के 60 विभिन्न शहरों में आयोजित हुईं। हमने हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के कम से कम एक शहर में जी-20 की बैठक आयोजित की गई। यह कॉ-ऑपरेटिव संघवाद का बेहतरीन उदाहरण है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि जी-20 शिखर सम्मेलन मानव-केंद्रित और समावेशी विकास में एक नया मार्ग प्रशस्त करेगा। भारत प्रगति के मानव-केंद्रित तरीके पर बहुत जोर देता है। वंचितों की सेवा के गांधीजी के मिशन का अनुकरण करना महत्वपूर्ण है। हम लैंगिक समानता, महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने और विश्व शांति सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक रूप से काम करेंगे।

 

Related posts

आईएमए, प्रशिक्षण देशभक्ति, चरित्र, गतिशीलता, पहल और समझ को विकसित करता है जो भारतीय सेना में नेतृत्व का आधार है:जनरल मनोज पांडे।

Dharmpal Singh Rawat

सचिव ऊर्जा आर. मीनाक्षी सुंदरम तथा प्रबंध निदेशक संदीप सिंघल ने निगम के लाभांश का ₹20 करोड़ का चेक मुख्यमंत्री को भेंट किया।

Dharmpal Singh Rawat

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ब्रिक्स बैठक में भाग लिया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment