दुर्घटना मौसम राज्य समाचार

गौरीकुंड हादसा: छह दिन बाद भी 20 लापता लोगों का सुराग नहीं

 

बीते 3 अगस्त की रात्रि लगभग 11.30 बजे गौरीकुंड डाटपुल के समीप भारी भूस्खलन से हाईवे किनारे बनी तीन दुकानें भी बह गई थीं, जिसमें 23 लोग बह गए थे। जिनमें से तीन शव मिल गए थे। लेकिन 20 अब भी लापता हैं।गौरीकुंड भूस्खलन हादसे में लापता नेपाली मूल के 14 लोगों के बारे में जिला प्रशासन ने नेपाल दूतावास से भी उनके बारे में जानकारी मांगी है।

 

साथ ही पुलिस से भी यात्रा के दौरान बाहरी लोगों के सत्यापन के बारे में रिपोर्ट मांगी गई है। भूस्खलन हादसे के छह दिन बाद भी नेपाली मूल व अन्य सहित कुल 20 लोगों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया हैबीते 3 अगस्त की रात्रि लगभग 11.30 बजे गौरीकुंड डाटपुल के समीप भारी भूस्खलन से हाईवे किनारे बनी तीन दुकानें भी बह गई थी जिसमें 23 लोग बह गए थे। जिनमें से तीन शव मिल गए थे।

 

लेकिन 20 अब भी लापता है।जिला प्रशासन के अनुसार, लापता लोगों में चार रुद्रप्रयाग, दो आगरा के हैं। शेष 14 लोग नेपाली मूल के हैं उनके बारे में नेपाल दूतावास से भी संपर्क किया गया है। नेपाली मूल के ये लोग कब नेपाल से भारत आए और उनके घर-परिवार के बारे में जानकारी मांगी गई है।

Related posts

3 साल धामी सरकार के हुए पूरे , जानिए सरकार के प्रमुख 66 फैसले, जिनको देश ने किया Follow

आशा कार्यकर्त्ताओं का सीएम आवास कूच, पुलिस नें रोका; नोक-झोंक

Dharmpal Singh Rawat

मुख्यमंत्री धामी ने “अपना घर” बाल महिला उत्थान समिति के अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के साथ दीपावली मनाई।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment