अंतरराष्ट्रीय समाचार

हमास ने इजराइल में हजारों रॉकेट दागे:जवाब में इजरायल ने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर लगातार बमबारी की।

दिल्ली: हमास द्वारा ”ऑपरेशन अल-अक्सा स्टॉर्म” शुरू करते हुए शनिवार तड़के इजराइल में हजारों रॉकेट दागे। गए।आतंकी संगठन हमास ने कुछ इजरायली को नागरिकों को बंधक बना लिया है। इसके जवाब में इजरायल ने ‘ऑपरेशन आयरन स्वार्ड्स’ लॉन्च किया है। इजरायल के लड़ाकू विमान गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर लगातार बमबारी कर रहे हैं।

राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-गविर ने शनिवार को राष्ट्रीय आपातकाल की स्थिति घोषित की। इजराइल की राष्ट्रीय बचाव सेवा ने शनिवार को कहा कि हमास के हमले में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।

 

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ”हम युद्ध में हैं।” उन्होंने कहा, ”दुश्मन को हमले की भारी कीमत चुकानी होगी।” दक्षिणी इजराइल में चरमपंथियों की घुसपैठ के बाद नेतन्याहू ने टेलीविजन पर अपने संबोधन में यह बात कही। इजराइली सेना के हवाले से कहा गया कि, बड़ी संख्या में फलस्तीनी चरमपंथियों ने गाजा पट्टी से इजराइल में घुसपैठ की है और सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को अपने घरों में रहने का सुझाव दिया गया है। फलस्तीनी चरमपंथियों ने शनिवार तड़के गाजा पट्टी से इजराइल पर हजारों रॉकेट दागे और अपने दर्जनों लड़ाकों की इजराइल की सीमा में घुसपैठ करा दी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इजराइल में आतंकी हमलों की खबर पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि भारत इस कठिन समय में इज़राइल के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूँ।

 

 

 

 

Related posts

एयरलाइंस का एक एटीआर-72 विमान नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त:68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे।

Dharmpal Singh Rawat

भारत और ऑस्ट्रेलियाई सेना का संयुक्त सैन्य अभ्यास ”ऑस्‍ट्रा हिन्‍द–22” सोमवार से शुरू।

Dharmpal Singh Rawat

इंपीरियल कॉलेज लंदन द्वारा कॉलेज में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों के लिए £ 400,000 मूल्य की छात्रवृत्ति की घोषणा।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment