राज्य समाचार

तपोवन व्यपार मंडल द्वारा आम बैठक का आयोजन किया गया

 

तपोवन व्यपार मंडल की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

एस बी टी न्यूज उत्तराखंड

देहरादून। 25 जूलाई 2021 तपोवन स्थित संगठन के कार्यलय में तपोवन व्यपार मंडल द्वारा आम बैठक का आयोजन किया गया। व्यपार मंडल के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बैठक में बढ़ चढकर भागीदारी की।

बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक राय हो कर संगठन के हित में कार्य करने की बात कही बैठक में कई विषयों पर चर्चा की गई जिसमें दुकानों की सुरक्षा लेकर भी गंभीर चर्चा की गई जिस सभी एक राय नजर आए बैठक में दुकानदारो के लिए शाैचालय पानी , बिजली जैसी अनेको समस्याओं पर भी मंथन किया गया।

व्यपार मंडल की बैठक में यह भी फैसला लिया गया की संगठन को सुचारु रूप से चलाने के लिए सदस्थता शुल्क भी जमा किया जाए । बैठक में भुवन पालीवाल, शशि शर्मा, वासु सिंह, मोहम्मद दानिश विकास पंवार, अशोक कुमार राजेश, संदीप गोयल, अजय गोपाल, मुकेश भी घिडंयाल सतीश रावत, हरीश चंद्र पालीवाल आदि उपस्थित थे।

Related posts

अयोध्या और बनारस के लिए हवाई सेवा जल्द होगी शुरू

Dharmpal Singh Rawat

वरिष्ठ सिविल जज,विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करते हुए।

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड को वर्ष 2025 तक सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लक्ष्य के साथ प्रदेश सरकार जन अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरी उतरने के लिए संकल्पबद्ध है: मुख्यमंत्री श्री धामी ।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment