राज्य समाचार

उत्तराखंड सरकार नए संकल्पों को लेकर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रही है:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।

देहरादून 19 जून 2023,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में स्वर्णिम शताब्दी की ओर बढ़ रहे उत्तराखंड के विषय पर आयोजित अमर उजाला संवाद-2023 कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य के अंतर्गत सरकार नए संकल्पों को लेकर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रही है।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि सरकार गंभीरता से राज्य के आमजन तक सभी सुविधाएं पहुंचा रही है। धरातल में सरकार द्वारा किए गए कार्य दिखने लगे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है। उन्होंने उत्तराखण्ड राज्य को विकास के नवरत्न समर्पित किए हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड का विकास यहां के शहीद राज्य आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप हो, इस पर सरकार निरंतर कार्य कर रही है। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों से परिपूर्ण हमारे राज्य में विभिन्न तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर राज्य में सड़क, हवाई, रेलवे कनेक्टिविटी पर कार्य कर रही है। चौतरफा सड़कों का जाल बिछ रहा है व दिल्ली से देहरादून एलिवेटेड सड़क का कार्य गतिमान है। आगामी समय में बड़े शहरों की आपसी कनेक्टिविटी, सुगम और सरल होगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उत्तराखण्ड में समान नागरिक संहिता कानून लाने का वादा किया था। जिसपर कार्य चल रहा है। समिति फाइनल ड्राफ्ट तैयार कर रही है। हम प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं। राज्य के अंतर्गत सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने पर लगातार कार्य जारी है।

इस दौरान कार्यक्रम में मैनेजिंग डायरेक्टर अमर उजाला तन्मय माहेश्वरी, स्वामी चिदानन्द सरस्वती, पद्म भूषण डॉ. अनिल प्रकाश जोशी, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, दयाशंकर शुक्ला, नीरज मिश्रा एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

 

अमर उजाला संवाद-2023 कार्यक्रम से पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का उत्तराखण्ड आगमन पर हार्दिक हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। केंद्रीय रक्षा मंत्री अमर उजाला संवाद-2023 कार्यक्रम में प्रतिभाग करने देहरादून पहुंचे हैं।

Related posts

बिजली कर्मचारी संघ ने यूजेवीएन लिमिटेड में लिपिकीय संवर्ग को कॉर्पोरेट कैडर में पद पदोन्नत / परिवर्तन किए जाने को असंवैधानिक बताया ।

Dharmpal Singh Rawat

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 9 मई को चंपावत विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन करेंगे।

हरिद्वार जनपद के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने बाढ़ प्रभावितों को प्रतिपूर्ति राशि प्रदान की।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment