राज्य समाचार शिक्षा

सरकार ने लोक सेवा आयोग से यूकेएसएसएससी को लौटाईं समूह-ग की 12 भर्तियां

सरकार ने पिछले साल सितंबर में यूकेएसएसएसी की पांच परीक्षाएं घपलों की आशंका में रद कर दी थी, जबकि 18 परीक्षाएं राज्य लोक सेवा आयोग को हस्तांतरित की थी। परीक्षाओं का कैलेंडर गड़बड़ा गया था।उत्तराखंड में भर्ती घपलों के बाद उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग यूकेपीएससी-UKPSC की हस्तांतरित की गई 13 परीक्षाएं अब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी- UKSSSC) कराएगा। सीएम पुष्कर धामी ने इसकी मंजूरी दे दी है।

सरकार ने पिछले साल सितंबर में यूकेएसएसएसी की पांच परीक्षाएं घपलों की आशंका में रद कर दी थी, जबकि 18 परीक्षाएं राज्य लोक सेवा आयोग को हस्तांतरित की थी। लोक सेवा आयोग में भी भर्ती घपले सामने आने के बाद इन परीक्षाओं का कैलेंडर गड़बड़ा गया था।

आयोग पटवारी, पुलिस कांस्टेबल, फॉरेस्ट गार्ड, सहायक लेखाकार, जेल बंदी रक्षक की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर पाया था। व्यवस्थाएं ढर्रे पर आने के बाद यूकेएसएसएससी सरकार से लगातार पूर्व में हस्तांतरित परीक्षाएं वापस करने की मांग कर रहा था।

अब सरकार ने ऐसी कई परीक्षाएं आयोग से हस्तांतरित करने का फैसला लिया है, जिनकी भर्ती की विज्ञप्ति अभी जारी नहीं हुई है। इन पर नहीं बनी सहमति मुख्य सचिव डा. एसएस संधु की अध्यक्षता में हुई बैठक में तीन परीक्षाएं वापस यूकेएसएसएससी को देने पर सहमति नहीं बन पाई। इनमें ऊर्जा निगम के जेई, पुलिस उप निरीक्षक और व्यवस्थाधिकारी के पद शामिल हैं।

यूकेएसएसएससी ये भर्तियां अब कराएगा पर्यावरण पर्यवेक्षक व प्रयोगशाला सहायक भर्ती, मानचित्रकार व अन्वेषक कम संगणक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, कृषि, पशुपालन व उद्यान स्नातक, सहकारिता पर्यवेक्षक, गन्ना पर्यवेक्षक, सहायक लेखाकार, लेखा परीक्षक, वैयक्तिक सहायक, स्केलर आदि।

Related posts

 शेवेनिंग इंटरनेशनल स्कॉलरशिप एवं डीआईटी यूनिवर्सिटी ने किया एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।

Dharmpal Singh Rawat

सिडबी द्वारा 350 करोड़ की फंडिंग कर औद्योगिकरण को बढ़ावा देने की योजना।

Dharmpal Singh Rawat

अग्नि वीर योजना के तहत, इन पदों पर निकली भर्ती

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment