राज्य समाचार

भूमि धोखाधड़ी करने वालों के विरूद्ध गैंगस्टर में कार्यवाही करें:जिलाधिकारी सोनिका।

देहरादून 05 जून 2023,

जिलाधिकारी सोनिका द्वारा आयोजित “जनसुनवाई” में भूमि विवाद, भूमि धोखाधड़ी, अतिक्रमणकारियों, अवैध प्लाटिंग, दिव्यांग पेंशन, वृद्वावस्था पेंशन, इंश्योरेंश फ्राड, आपसी विवाद, नाली निर्माण करवाने, विद्युत बिल, अधिक आने,कैफे में देर रात तक गाने बजाने, भरणपोषण, तथा घर के आगे वाहन पार्क करने, सौर ऊर्जा संचालित हैंडपंप लगाने संबंधी लगभग 103 शिकायतें प्राप्त हुई।

जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देश दिए कि अपनी भूमि को कब्जामुक्त करें तथा रिकार्डरूम से नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत भूमि का रिकार्ड प्राप्त करते हुए कार्यवाही करें। एक बुर्जुग महिला की पुत्रों द्वारा प्रताड़ित किये जाने की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक क्राइम को कार्यवाही के निर्देश दिए महिला को महिला को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय वाहन द्वारा भेजा गया। वहीं जिलाधिकारी जनमानस की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए सम्बन्धित अधिकारी को भी वाट्सएप्प के माध्यम से निस्तारण हेतु प्रेषित कर रही है।

जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि क्रय विक्रय में धोखाधड़ी की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करनें साथ ही भूमि धोखाधड़ी करने वालों के विरूद्ध गैंगस्टर में कार्यवाही करें। समस्त उप जिलाधिकारी, नगर निगम एवं एमडीडीए सरकारी भूमि पर अतिक्रमण एवं अवैध प्लाटिंग, अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जल संस्थान एवं पेयजल निगम को घरों में गंदा पानी आने की शिकायत पर गंभीरता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि गंदा पानी की समस्या की शिकायत दुबारा आने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की चेतावनी दी।

जनसुनवाई में कोटड़ा संतौर में भू-माफियाओं द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण करने, ईस्टहोपटाउन में विकासनगर में भूमि पर कब्जा करने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी विकासनगर को कार्यवाही के निर्देश दिए , बंजारावाला में नगर निगम की भूमि पर अतिक्रमण करने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी सदर एवं अपर मुख्य नगर अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए। पण्डितवाड़ी में काश्तकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर भवन निर्माण करने तथा महिला शिकायकर्ता द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण कर रास्ता रोके जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को कार्यवाही के निर्देश दिए। शास्त्रीनगर में अवैध प्लाटिंग की शिकायत पर एमडीडीए के अधिकारियों को कार्यवाही करने को निर्देशित किया। त्रिवेणीघाट में सरस्वती की धारा को जोड़ने वाले नाले पर अतिक्रमण की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार ऋषिकेश को अतिक्रमण ध्वस्त करने के निर्देश दिए। विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत नसबंदी योजना के तहत् प्राप्त भूमि पट्टे पर ग्राम प्रधान द्वारा निर्माण न करने दिए जाने की शिकायत पर तहसीलदार विकासनगर को जांच करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में अपर जिलधिकारी प्रशासन डाॅ एस के बरनवाल, अपर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम जगदीश लाल, पुलिस अधीक्षक क्राईम सर्वेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर नरेश चन्द्र दुर्गापाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ संजय जैन, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ विद्याधर कापड़ी, जिला समाज कल्याण अधिकारी गोवर्धन, सहित एमडीडीए,जल संस्थान, पेयजल निगम, विद्युत, सिंचाई, लोनिवि, पीएमजीएसवाई आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

Related posts

बदला मौसम का मिज़ाज़, बढ़ी ठंड 

Dharmpal Singh Rawat

हमारे व्यापारी एवं उद्यमी ही हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।

Dharmpal Singh Rawat

पशुपालकों की समस्याओं के निदान करने के दृष्टिगत पशुपालन अधिकारीचयनित ग्राम माह में एक बार दो दिवसीय कैम्प करेंगे।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment