राज्य समाचार

मुख्य विकास अधिकारी ने खनन किए जाने कि शिकायतों पर सम्बंधित के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए।

देहरादून 26 जून 2023,

मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट देहरादून में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में 68 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें अधिकतर शिकायतों का मौके पर निस्ताराण किया गया।

जनसुनवाई के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि, प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें साथ ही कहा कि एकबार जो शिकायत जनसुनवाई में प्राप्त हुई है वह दोबारा जनसुनवाई में न आए उससे पहले ही शिकायत का निस्तारण कर लिया जाए। जिन शिकायतों पर मौका मुआवना एवं जांच होनी है। इस स्थिति में सम्बधित शिकायतकर्ता को सूचित कर दिया जाए।

मुख्य विकास अधिकारी ने विकासनगर के ईस्ट होपटाउन व हरर्बटपुर में भूमि कब्जा करने, उमेदपुर में रास्ते पर कब्जा करने संबंधी शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी विकासनगर को वर्चुअल माध्यम से शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। अनुराग नर्सरी के समीप पानी घुसने एवं आमवाला में नाला निर्माण करवाने के शिकायती पत्र पर नगर निगम को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। रामनगर डांडा में वन भूमि पर कब्जे की शिकायत पर वर्चुअल माध्यम से जुडे तहसीलदार डोईवाला को जांच के निर्देश दिए। रूपनगर बद्रीपुर में सीवर लाईन डालने की शिकायत पर अधिशासी अभियंता पेयजल निगम को कार्यवाही के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में राजपुर क्षेत्र में अनुमति से अधिक खनन किए जाने कि शिकायतों पर सम्बंधित के विरूद्ध चालान की कार्यवाही करने के निर्देश जिला खान अधिकारी को तथा पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए। डोईवाला तथा रानीपोखरी में भूमि के सीमांकन कराने कि शिकायत पर तहसीलदार डोईवाला एवं ऋषिकेश को कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्राम खरोडा चकराता के ग्रामीणों द्वारा पीएमजीएसवाई की सडक खुलवाने की शिकायत पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. एस.के.बरनवाल, पुलिस अधीक्षक क्राईम सर्वेश पंवार, अपर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम देहरादून जगदीश लाल, उप जिलाधिकारी सदर नरेश चन्द्र दुर्गापाल, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह, जिला प्राबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, जिला उद्यान अधिकारी मीनाक्षी जोशी समाज कल्याण ,पेयजल निगम, जल संस्थान, लोनिवि , विद्युत , पीएमजीएसवाई सहित सम्बधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें। इनके अलावा उप जिलाधिकारी विकासनगर, तहसीलदार डोईवाला एवं ऋषिकेश वर्चुअल माध्मय से जुड़े रहे।

 

 

Related posts

युवा महोत्सव: सीएम धामी ने रोजगार प्रयास पोर्टल किया लॉन्च, बांटे नियुक्ति पत्र

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड: आईएएस रतूड़ी अगली CS , बनेगी पहली महिला मुख्य सचिव

Dharmpal Singh Rawat

टिहरी: ऋषिकेश-श्रीनगर पर गूलर के समीप वाहन दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने चलाया राहत एवं बचाव अभियान

Leave a Comment