Uncategorized राष्ट्रीय समाचार

Gyanesh Kumar and Sukhveer Singh Sandhu will be the new Central Election Commissioners of the country.।

दिल्ली, ज्ञानेश कुमार और सुखवीर सिंह संधू देश के नए केन्द्रीय चुनाव आयुक्त होंगे। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने दोनों के नामों पर मुहर लगा दी है। चयन समिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और नेता प्रतिपक्ष अधिर रंजन चौधरी शामिल हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधिर रंजन चौधरी नें चयन प्रक्रिया पर अपनी असहमति जताई है। दोनों चुनाव आयुक्तों की जल्दी ही पर भार ग्रहण करने की संभावना है।

भारतीय निर्वाचन आयोग में दो आयुक्तों के पद रिक्त चल रहे थे। फरवरी में चुनाव आयुक्त अनूपचंद्र पाण्डेय रिटायर हुए थे। कुछ दिन पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अचानक इस्तीफ़ा दिया गया था।

ज्ञानेश कुमार 1988 के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। हाल ही में केंद्र सरकार के सहकारिता विभाग से रिटायर हुए हैं। वह मूल रूप से केरल से हैं।

वहीं सुखवीर सिंह संधू 1988 के उत्तराखंड कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। सुखवीर सिंह संधू को जुलाई 2021 में उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था।सितंबर 2023 में उत्तराखंड के मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। इससे पहले वह भारतीय राजमार्ग प्रधिकरण के अध्यक्ष के तौर भी केंद्र सरकार में अपनी सेवा दे चुके हैं।

Related posts

राजीव कुमार नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त होंगे ।

Dharmpal Singh Rawat

पंजाब के वायुसेना अड्डे पर एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 की तैनाती फरवरी तक संभव।

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड में फिल्म उद्योग की सम्भावनाओं पर सीएम धामी ने मुंबई में करी चर्चा

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment