राज्य समाचार शिक्षा

हल्द्वानी : बार-बार शराब पीकर कालेज पहुंचते थे प्रोफेसर, अन्य डिग्री कालेज में किया अटैच

 

हल्द्वानी : एमबीपीजी कालेज में बार-बार शराब पीकर कालेज आना कामर्स विभाग के एक प्रोफेसर को महंगा पड़ गया। मेडिकल जांच में शराब की पुष्टि होने के बाद प्राचार्य के पत्र पर निदेशक ने प्रोफेसर को बेरीनाग डिग्री कालेज में अटैच कर दिया।

 

प्राचार्य डा. एनएस बनकोटी ने बताया कि मंगलवार को कामर्स विभाग के एक प्रोफेसर शराब पीकर कालेज पहुंच गए। कालेज में वह गलत हरकतें करने लगे। इससे छात्र-छात्राएं असहज महसूस करने लगे। वह पूर्व में कई बार ऐसा कर चुके हैं। इसके लिए उन्हें तीन बार नोटिस भीदिया जा चुका है। चेतावनी के बावजूद जब वह सुबह शराब पीकर आए तो शिक्षकों के साथ उन्हें बेस अस्पताल भेजकर मेडिकल कराया गया।

 

जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। जिसके बाद प्रोफेसर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए विभागीय आदेश बनाकर उच्च शिक्षा निदेशक को भेजा गया। जिसमें उन्होंने प्रोफेसर को कालेज की व्यवस्थाओं के लिए खतरा बताते हुए उन्हें अन्य जगह संबद्ध करने का अनुरोध किया। प्राचार्य के पत्र पर निदेशक डा. सीडी सुंठा ने उन्हें बेरीनाग डिग्री कालेज में संबद्ध कर दिया।

Related posts

सीडीएस जनरल बिपिन रावत पत्नी मधुलिका रावत सहित 13 अन्य लोगों के दुखद निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

Dharmpal Singh Rawat

लम्पी रोग का रिकवरी रेट 53.3 फीसदी तथा मृत्यू दर 1.02 फीसदी है: पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा।

Dharmpal Singh Rawat

अब इस प्रसिद्ध मंदिर में हुआ ड्रेस कोड लागू, फोटोग्राफी पर लगा प्रतिबंध 

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment