दुर्घटना राज्य समाचार

हल्द्वानी: बरसाती नदी में वाहन बह जाने से इस उत्तराखंड लोकगायक की हुई मौत

 

रामनगर से एक दुखद खबर सामने आ रही है। बरसाती नाले में वाहन बह जाने से उत्तराखंड के लोकगायक की मौत हो गई। टाटा सूमो में सवार आठ लोग भी बह गए।

आनन फानन में स्थानीय लोगों की सहायता से फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सवार लोगों को निकाला। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। लोक गायक की मौत के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया वही पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर दौड़ गई।

देर रात कॉर्बेट के जंगल से आए पानी से ढिकुली स्थित बरसाती नाला उफान पर आ गया। बताया जा रहा है कि रात 2.30 बजे के आसपास दिल्ली से आ रही टाटा सूमो नाले में बह गई। सभी दिल्ली से द्वाराहाट के गांव गनौली जा रहे थे। इस दौरान बड़ी मुश्किल से वाहन में सवार लाेगों को बाहर निकाला। इस दौरान दो लोग आगे बह गए।

बाद में मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने कार से दोनों को निकाला। आनन फानन में सभी को रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक प्रकाश चंद्र फुलारा की हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया। लेकिन कालाढूंगी से रास्ते में उनकी मौत हो गई।

प्रकाश चंद फुलारा उत्तराखंड की लोक गायक थे वह कई लोकगीत गा चुके हैं। उनके निधन पर उत्तराखंड के लोक गायक रमेश बाबू गोस्वामी, बिशन हरियाला, लोकगायिका बबीता देवी, शिबू रावत, नवीन रावत और उत्तरांचल भ्रांति संस्थान दिल्ली ने शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

Related posts

देहरादून: महिला के सिर पर अटकी गोली, पुलिस ने शुरू की जांच

Dharmpal Singh Rawat

कर्मचारियों के लिए जारी हुए ये बड़े आदेश, देखें 

Dharmpal Singh Rawat

कांग्रेस हाईकमान ने हरक को राजस्थान चुनाव की दी जिम्मेदारी

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment