क्राइम समाचार देहरादून पुलिस राज्य समाचार

हरिद्वार: हत्या के मामले में फरार आरोपी से पुलिस की मुठभेड़

बेलवाला क्षेत्र में ई रिक्शा चालक राजेश के छह वर्षीय बेटे अजीत की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी।

जिसके बाद से पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में लगातार जुटी हुई थी।हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र में बीते दिसंबर में हुई छह साल के बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस ने बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पहले बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जिससे सीआईयू के दरोगा को गोली लग गई। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जबकि गोली लगने से घायल दरोगा का भी उपचार चल रहा है।एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि दिसंबर में रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में झुग्गी बस्ती चमगादड़ टापू में पेशे से ई रिक्शा चालक राजेश के छह वर्षीय बेटे अजीत की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। घर से मोमबत्ती लेने पहुंचे मासूम का शव एक झुग्गी में मिला था, जिसके गले में चुन्नी का फंदा कसा हुआ था। उसके शरीर के कई अंगों को चूहों ने नोंच खाया था।

तभी से टीमें आरोपी की तलाश में लगातार जुटी हुई थी। बुधवार की रात सूचना मिली कि चमगादड़ टापू के पास बच्चे की हत्या करने वाला आरोपी घूम रहा है। इसके बाद सीआईयू और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।तब आरोपी ने पुलिस को देखते ही फायर झोंक दिया। जिससे दरोगा पवन डिमरी घायल हो गए। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश प्रदीप उर्फ दीपक के पैर में गोली लग गई। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार लिया।

Related posts

पिथौरागढ़: सीएम धामी ने किया 217.28 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

Dharmpal Singh Rawat

मूसलाधार बारिश और आंधी तूफान से हुआ नुकसान

Dharmpal Singh Rawat

मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने शहरी विकास विभाग की समीक्षा की।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment