स्वास्थ्य

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक,भारत में जेएन.1 वेरिएंट के 162 केस:एक्सपर्ट्स का कहना है कि जेएन.1 वेरिएंट खतरनाक नहीं।

दिल्ली, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 692 नए केस सामने आए हैं।हर घंटे देश में कोविड के 28 नए केस मिल रहे हैं। एक्टिव केस 4097 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड से 6 लोगों की जान गई है। दो महाराष्ट्र, एक-एक कर्नाटक, दिल्ली, केरल और पश्चिम बंगाल में हुई है।

स्वास्थ्य विभाग दिल्ली के मुताबिक राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के दो नए मामले सामने आए। दोनों संक्रमित मरीजों के नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं। इसमें यह पता लगाया जाएगा कि कहीं वे कोरोना के सब-वेरिएंट जेएन.1 से संक्रमित तो नहीं हैं। वहीं, दिल्ली एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. संजीव लालवानी ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त तैयारी की गई है।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि जेएन.1 वेरिएंट संक्रामक है इसलिए तेजी से इस वेरिएंट के केस बढ़ रहे हैं, लेकिन ये वेरिएंट खतरनाक नहीं है और न ही जानेलवा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक,भारत में जेएन.1 वेरिएंट के 162 केस आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा केस (83) केरल से हैं. केरल के अलावा, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक समेत कई राज्यों में जेएन.1 वेरिएंट फैल चुका है. अभी तक इस वेरिएंट के संक्रमितों में हल्के लक्षण ही मिल रहे  हैं।

Related posts

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र और आईसीएमआर को मंकीपॉक्स की स्थिति पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है।

Dharmpal Singh Rawat

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आंकड़ों के आधार पर मंकीपॉक्स के मामलों के बढ़ने की उम्मीद जताई है।

Dharmpal Singh Rawat

कोरोना-19 अपडेट उत्तराखंड।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment