मौसम राज्य समाचार

उत्तराखंड के पांच जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पांच जिलों के लिए बुधवार और गुरुवार के लिए दो दिन भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 26 और 27 जुलाई को पांच जिलों मे तेज बारिश हो सकती है. जिसके तहत नैनीताल, चंपावत, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बहुत तेज बारिश होने की संभावना है। वही मौसम विभाग ने बाकी अन्य जनपदों में भी भारी बारिश की आशंका जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अगले चार दिन तक बारिश जारी रहने की संभावना है। इस दौरान पहाड़ी इलाकों में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। वही भूस्खलन के चलते कहीं-कहीं सड़कें बंद होने की भी स्थिति बन सकती है। नदी-नालों के आसपास रहने वाले भी सतर्क रहें।

 

 

Related posts

पिरान कलियर हरिद्वार उत्तराखंड स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक के 753वें सालाना उर्स में बड़ा लंगर शुरू किया गया।

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड सरकार ने नकलरोधी पेपर संपन्न कराने के लिए तलाशे हाईटेक उपाय, UKSSSC की परीक्षा में लेगी AI मदद

लाठीचार्ज गिरफ्तारी के विरोध में आज प्रदेशभर में युवाओं द्वारा प्रदर्शन:अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बेरोजगार संघ से मुलाकात की।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment