देहरादून पुलिस राज्य समाचार

देहरादून पुलिस प्रशासन को दी जाएगी हाईटेक लक्जरी बाइक

 

पुलिस विभाग अब सड़कों पर तेज रफ्तार वाहन चालकों पर नकेल कसने के लिए हाईटेक इंटरसेप्टर मोटरसाइकिल खरीदने जा रहा रहा है। इस क्रम में हार्ले डेविडसन अथवा बीएमडब्लू मोटर बाइक की खरीद को सड़क सुरक्षा कोष से 21 लाख रुपये प्रति मोटर साइकिल के हिसाब से आठ मोटर साइकिल के लिए 1.68 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए गए हैं। इनकी शुरुआत चार मैदानी जिलों देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर व नैनीताल से की जाएगी।

 

उत्तराखंड पुलिस के प्रवक्ता नीलेश आनंद भरणे ने बताया हाईटेक बाइक्स के साथ कमांड कंट्रोल व्हीकल जो आपातकालीन, चारधाम और कावड़ यात्रा में मॉनिटरिंग करने का कार्य किया जाएगा । साथ ही शुरुआत में आठ इंटरसेप्टर तैयार किए जा रहे हैं। हर जिले में शुरू में दो-दो इंटरसेप्टर दिए जाएंगे। यह प्रयोग सफल होने पर इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी और अन्य जिलों में भी इन्हें तैनात किया जाएगा।

Related posts

केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने जिलापंचायत अध्यक्षों को मुख्य विकास अधिकारियों और अपर मुख्य अधिकारी की वार्षिक चरित्र प्रविष्टि में अंकन करने (एसीआर) का अधिकार देने की बात कही है।

Dharmpal Singh Rawat

नई नवेली दुल्हन ने ससुराल पक्ष को ब्लैकमेल कर आठ लाख रुपये मांग

Dharmpal Singh Rawat

बाजपुर: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ली बाढ़ से हुई क्षति की जानकारी

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment