देहरादून राज्य समाचार

बस्तियों से अगस्त से वसूला जाएगा हाउस टैक्स, निगम ने की तैयारी

नगर निगम बस्तियों से अगस्त से हाउस टैक्स वसूलेगा। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। अगले हफ्ते से हाउस टैक्स भरने के लिए फॉर्म आदि बांटने का काम शुरू किया जाएगा। बस्तीवासी लंबे समय से हाउस टैक्स वसूलने की मांग कर रहे हैं।

दरअसल, वर्ष 2018 में नगर निगम की ओर से बस्तियों से हाउस टैक्स वसूलने की कार्रवाई शुरू की गई थी, लेकिन हाईकोर्ट के एक निर्णय के बाद बस्तियों से टैक्स वसूलने की कार्रवाई बंद कर दी गई। इसके बाद से बस्तीवासी लगातार हाउस टैक्स वसूलने की मांग कर रहे हैं। नगर निगम में 132 ऐसी बस्तियां हैं, जो पंजीकृत हैं। इनमें लगभग 40 हजार की जनसंख्या निवास करती है। पूर्व में हुई बोर्ड बैठक में बस्तियों से हाउस टैक्स वसूलने का प्रस्ताव पास किया गया था।
तय किया गया था कि अप्रैल से बस्तीवासियों से भी हाउस टैक्स वसूलने की कार्रवाई शुरू की जाएगी, लेकिन कार्रवाई शुरू नहीं हो पाई। अब निगम ने हाउस टैक्स वसूलने की तैयारी पूरी कर ली है। फिलहाल बस्तीवासियों से हाउस टैक्स मैनुअली वसूला जाएगा। टैक्स उन्हीं बस्तियों से लिया जाएगा जो 2016 से पूर्व पंजीकृत हैं।
इसके बाद बनी बस्तियों को अवैध माना जाएगा। उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते से फॉर्म बांटने का कार्य शुरू किया जाएगा। इसके बाद अगस्त से कैंप लगाकर हाउस टैक्स वसूला जाएगा।

Related posts

कोटद्वार: हाथियों का आतंक, चारा पत्ती लेने गए बुजुर्ग को हाथी ने कुचलकर मारा

Dharmpal Singh Rawat

हल्द्वानी : बार-बार शराब पीकर कालेज पहुंचते थे प्रोफेसर, अन्य डिग्री कालेज में किया अटैच

Dharmpal Singh Rawat

राष्ट्रीय प्रेस दिवस” के अवसर पर “राष्ट्रीय निर्माण में मीडिया की भूमिका” विषय पर गोष्ठी का आयोजन हुआ।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment