राजनीतिक

Important decisions were taken in the Congress Working Committee meeting.

दिल्ली: आज दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हेतु कांग्रेस पार्टी की ओर से नेता का चयन करने , राहुल गांधी द्वारा रायबरेली और वायनाड में से एक लोकसभा सीट से इस्तीफा देने और लोकसभा चुनाव 2024 में कुछ राज्यों में पार्टी के खराब प्रदर्शन जैसे विषयों पर चर्चा हुई।

इसके अलावा कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी के योगदान की सराहना भी की गई । इसको लेकर एक प्रस्ताव भी पारित किया गया बैठक में उन राज्यों के परिणाम को लेकर भी चर्चा की गई जहां पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। जिन राज्यों में कांग्रेस का प्रदर्शन उम्मीद से कम रहा है, उनकी समीक्षा के लिए समिति का गठन किए जाने का फैसला लिया गया। समीक्षा समिति अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपेगी।”

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने बताया कि, कांग्रेस कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद स्वीकार करने का अनुरोध किया। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि वो इस बारे में सोचेंगे…।

 

Important decisions were taken in the Congress Working Committee meeting.

 

 

 

Related posts

CM Dhami ने टिहरी में भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह के समर्थन में आयोजित जनसभा में किया प्रतिभाग

राज्यसभा सांसद की सीट के लिए डॉ कल्पना सैनी ने विधानसभा में नामांकन पत्र दाखिल किया।

Dharmpal Singh Rawat

बागेश्वर उपचुनाव पर बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment