क्राइम समाचार

In the case of disappearance of two minors of Banbhulpura in Haldwani, Chairperson of Uttarakhand State Women Commission gave instructions to SSP Nainital.

नैनीताल , हल्द्वानी में बनभूलपुरा की दो नाबालिगों के गुमशुदगी की घटना के मामले में उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कण्डवाल ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एसएसपी नैनीताल पी.एन. मीणा से फोन पर वार्ता कर उक्त घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली।

वार्ता के दौरान एसएसपी नैनीताल पीएन मीणा ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा को बताया कि, हल्द्वानी के बनभूलपुरा निवासी कक्षा 11 की 15 वर्षीय छात्रा व उसी छात्रा के घर में किराये पर रहने वाली कक्षा 9 की छात्रा दिनाँक 20 जून बृहस्पतिवार शाम से लापता हैं। दोनों लड़कियाँ नाबालिग है और हिन्दू परिवार से है, एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा उन्हें बहलाफुसला कर भगा लेजाने का आरोप है, जिनकी लोकेशन ट्रेसिंग पर लगी है जल्द ही पुलिस द्वारा उनको पकड़ कर लिया जाएगा।

नाबालिगों के परिजनों का आरोप है कि उक्त युवक उसी मोहल्ले का है जिसने दोनों छात्राओं को बहला फुसलाकर अपनी बातों में फंसाया और मंगलपड़ाव से मैजिक में बैठाकर उन्हें लालकुआं ले गया। उसके बाद उन्हें अन्य जगह ले गया है।

राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा ने इस मामले में सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश एसएसपी नैनीताल दिए है। साथ ही उन्होंने कहा की जल्द से जल्द उक्त मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक करवाई की जाए। जिसपर एसएसपी मीणा ने बताया की नाबालिगों को जल्द सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। इसके लिए दो टीम लगी है और जल्द ही आरोपी भी पकड़ा जाएगा।

In the case of disappearance of two minors of Banbhulpura in Haldwani, Chairperson of Uttarakhand State Women Commission gave instructions to SSP Nainital.

Related posts

केरल के एर्नाकुलम में कन्वेंशन सेंटर में तीन जबरदस्त विस्फोट: विस्फोट में एक की मौत और 36 लोग घायल।

Dharmpal Singh Rawat

टीमों ने 50 स्थानों से अतिक्रमण हटाये:जुर्माना भी लगाया।

Dharmpal Singh Rawat

आईएसआईएस एजेंट हारिस को लेकर दून पहुंची NIA की टीम

Leave a Comment