Uncategorized निर्वाचन

In the Lok Sabha elections, 85 polling stations of Uttarakhand will be operated by women personnel.

देहरादून, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने प्रेस ब्रीफिंग में मीडिया को बताया कि, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी जनपदों में मॉडल मतदान केंद्र तैयार करने के निर्देश दिये गये थे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तीन प्रकार के मॉडल मतदान केंद्र बनाए जाने हैं। सभी विधानसभाओं में एक-एक महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्र (जिसमें सभी कार्मिक महिलाएं हैं) बनाने के निर्देश दिए गये थे। राज्य में ऐसे 85 मतदान केंद्र तैयार किए जा रहे हैं, जो महिला कार्मिकों द्वारा संचालित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि बागेश्वर में 12 मतदान केंद्र और टिहरी जनपद में 09 मतदान केंद्र महिला कार्मिकों द्वारा संचालित किए जाएंगे। राज्य में 70 पीडब्ल्यूडी मॉडल मतदान केंद्र के रूप में तैयार किए जा रहे हैं, जो दिव्यांग कार्मिकों द्वारा संचालित किए जाएंगे। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी वाहनों में जीपीएस ट्रैकिंग की व्यवस्था करना अनिवार्य है। राज्य में 10 हजार 91 वाहन प्रयोग किए जा रहे हैं, इन सभी पर जीपीएस लगाने की कार्यवाही गतिमान है। 02 हजार 500 वाहनों में जीपीएस डिवाइस लग चुकी है। उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से प्रथम चरण के मतदान की कार्यवाही गतिमान है। अभी तक 85 वर्ष से अधिक 9993 मतदाताओं में से 6861 ने मतदान कर लिया है। 2899 दिव्यांग श्रेणी के मतदाताओं में से 2218 दिव्यांग मतदाताओं ने अभी तक अपना मतदान कर लिया है।

In the Lok Sabha elections, 85 polling stations of Uttarakhand will be operated by women personnel.


Deprecated: substr(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/hy55hp3a22dd/public_html/wp-content/themes/pennews/inc/extras.php on line 1337

Deprecated: substr(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/hy55hp3a22dd/public_html/wp-content/themes/pennews/inc/extras.php on line 1337

Related posts

उत्तराखंड भू कानून में संशोधन हेतु मांगे गए सुझाव।

Dharmpal Singh Rawat

 देश-दुनिया के पर्यटकों को लुभा रहे उत्तराखंड के पर्यटन स्थल

Dharmpal Singh Rawat

धामी सरकार में मंत्रियों को हुआ विभागों का वितरण, जाने किसको मिला कोनसा विभाग

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment