राज्य समाचार

होली के दौरान ड्यूटी करने वाले इन कर्मचारियों को दी जाएगी प्रोत्साहन राशि

परिवहन निगम की योजना… होली के दौरान ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को दी जाएगी प्रोत्साहन राशि11 दिन तक लगातार ड्यूटी करते हुए मैदानी मार्गों पर 2662 किमी, मिश्रित मार्गों पर 2200 किमी और पर्वतीय मार्गों पर 1980 किमी बस संचालन करने पर 1500 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

होली के दौरान ड्यूटी करने वाले रोडवेज कर्मचारियों के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम ने प्रोत्साहन योजना जारी कर दी है। यह योजना 22 मार्च से एक अप्रैल तक तक प्रभावी रहेगी। परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, ड्राइवर-कंडक्टरों को इस अवधि में 10 दिन तक ड्यूटी करने पर इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके तहत केवल मैदानी मार्गों पर न्यूनतम 2420 किमी बस चलाने पर, मैदानी, पर्वतीय या मिश्रित मार्गों पर कुल 2000 किमी और केवल पर्वतीय मार्गों पर 1800 किमी बस संचालन करने पर 1250 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

11 दिन तक लगातार ड्यूटी करते हुए मैदानी मार्गों पर 2662 किमी, मिश्रित मार्गों पर 2200 किमी और पर्वतीय मार्गों पर 1980 किमी बस संचालन करने पर 1500 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। होली के दिन जो ड्राइवर, कंडक्टर कार्यशाला से गाड़ी लेकर सड़क पर जाएंगे, उन्हें उस दिन का 300 रुपये अतिरिक्त दिया जाएगा। इसके अलावा इस अवधि में जिन ड्राइवर-कंडक्टरों का लोड फैक्टर 85 प्रतिशत से अधिक होगा, उन्हें 500 रुपये अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

यह योजना नियमित, संविदा, आउटसोर्स के ड्राइवर-कंडक्टरों पर लागू होगी।डिपो कार्यशाला के तकनीकी कार्मिकों, संचालन कार्य में लगे डीजल लिपिक, समयपाल बैग इन आउट लिपिक, चेकिंग लिपिक, कैशियर, स्टोर कीपर, काउंटर पर बुकिंग करने वाले लिपिकों, एमएसटी व अन्य पास बनो वाले कार्मिकों एवं कार्यशाला में आउटसोर्स से लिए गए कार्मिकों को 11 दिन की अवधि में जो कार्मिक एक अवकाश लेकर 10 दिन ड्यूटी करेगा, उसे 1000 रुपये मिलेंगे। कार्यशाला में आउटसोर्स के जो कार्मिक एक अवकाश लेकर 10 दिन ड्यूटी करेंगे उन्हें 750 रुपये मिलेंगे। सभी को भुगतान योजना समाप्ति के बाद 10 दिन के भीतर कर दिया जाएगा।

Related posts

सीएम धामी के निर्देश, सभी विभाग अपनी विभागीय वेबसाइट अपडेट करें

An outlay of Rs 58 crore 17 lakh 10 thousand has been approved for the schemes of various departments under the District Plan-2024-25 of Rudraprayag district.

Dharmpal Singh Rawat

जलागम मंत्री ने 40 करोड़ की जैफ-6 परियोजना का किया शुभारंभ

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment