राजनीतिक

गृह मंत्री ने तीन क्रूर आपराधिक न्याय विधेयकों को लोकसभा से बिना किसी असहमति के पारित करवा लिया:कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश।

दिल्ली , कांग्रेस पार्टी की ओर से केंद्रीय सरकार पर आरोप लगाया गया कि, अब तक 145 सांसदों को लोकसभा और राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने विपक्षी सांसदों की अनुपस्थिति में बिना किसी चर्चा के लोकसभा से तीन क्रूर प्रमुख विधेयकों भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा (द्वितीय) संहिता और भारतीय साक्ष्य (द्वितीय) विधेयक को पारित कर दिया है। तीनों विधायक संभवत राज्यसभा में भी पारित कर दिए जाएंगे।

एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘आज गृह मंत्री ने तीन क्रूर आपराधिक न्याय विधेयकों को लोकसभा से बिना किसी असहमति के पारित करवा लिया। सर्वश्रेष्ठ कानूनी विद्वानों के किसी भी भिन्न दृष्टिकोण की अभिव्यक्ति के बिना कल वह इन्हें राज्यसभा से भी पारित करवा लेंगे। अब आपको पता चला कि क्यों इंडिया गठबंधन के सांसदों को दोनों सदनों से बाहर कर दिया गया।’

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि सभी विपक्षी सांसद कल 22 दिसंबर को को विजय चौक से संसद तक मार्च करेगा। विपक्ष संसद की सुरक्षा में चूक मामले पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से सदन से बाहर वक्तव्य देने के बजाय सदन में बयान देने की मांग पर अड़ा है।

Related posts

युवा मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना मे 11 माह में 839 आवेदन प्राप्त

Dharmpal Singh Rawat

यूसीसी का होगा विरोध: शहर काज़ी, उत्तराखंड इमाम संगठन और मुस्लिम सेवा संगठन

Dharmpal Singh Rawat

चमोली: प्रसिद्ध बगवाल मेले में प्रतिभाग सीएम धामी ने किया प्रतिभाग, करी यह घोषणाएं 

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment