राजनीतिक

India alliance will get more than 300 seats on its own: Chief Minister Arvind Kejriwal

आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने मीडिया कर्मियों से वार्ता करते हुए भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि , कल केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की दिल्ली में सभा थी और 500 से भी कम लोग वहां थे। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के नेता कहते हैं कि आम आदमी पार्टी के सपोर्टर पाकिस्तानी हैं। तो क्या दिल्ली के लोग पाकिस्तानी हैं? दिल्ली के लोगों ने दहमें 62 सीटें दी हैं। पंजाब के लोगों ने 92 सीटें देकर हमारी सरकार बनाई है। उन्होंने सवाल उठाया कि, क्या पंजाब के लोग पाकिस्तानी हैं। गुजरात के लोगों ने हमें 14 फीसदी वोट दिया है तो क्या वो भी पाकिस्तानी हैं।अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि आपको प्रधानमंत्री जी ने वारिस चुना है लेकिन नशंपीएम बने नहीं हैं फिर इतना अहंकार क्यों?

   मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा कि 4 जून को मोदी सरकार जा रही है और इंडिया गठबंधन की सरकार आ रही है। केजरीवाल ने आगे दावा किया कि कई चैनलों ने सर्वे किया है, जिसकी रिपोर्ट में सामने आया है कि इंडिया गठबंधन को अपने दम पर 300 से अधिक सीटें हासिल हो रही हैं। अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी करते हुए हुए कहा कि “कल योगी जी भी दिल्ली आए थे और उन्होंने भी काफी कुछ बोला है। मैं उनसे विनम्रता से कहना चाहता हूं कि आपके असली दुश्मन तो आपकी पार्टी में हैं। बता दें कि , अरविंद केजरीवाल ने लखनऊ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी को लेकर दावा किया था कि अगर केंद्र में भाजपा फिर से सरकार बनाती है तो दो-तीन महीनों के भीतर योगी को यूपी में सीएम पद से हटा दिया जाएगा। केजरीवाल ने ये भी कहा था कि उनकी इस बात का खंडन भाजपा के किसी नेता ने नहीं किया है। दिल्ली में लोकसभा चुनाव के छठे चरण यानी 25 मई को वोटिंग है।

India alliance will get more than 300 seats on its own: Chief Minister Arvind Kejriwal.

Related posts

ब्रिटेन: उत्तराखंड मे दो हज़ार करोड़ का निवेश करेगा पोमा ग्रुप

Dharmpal Singh Rawat

सांसद बलूनी ने फिर अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि गढ़वाल को सबसे अग्रणी लोकसभा बनाएंगे

कांग्रेस ने 11 और प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment