Uncategorized राजनीतिक

India Alliance’s “Save Democracy” mega rally at Ramlila Maidan. Issues like inflation, unemployment, dictatorship were the issues.

दिल्ली, रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की “लोकतंत्र बचाओ महारैली” आयोजित हुई। रैली में में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, भगवंत मान, उद्धव ठाकरे, तेजस्वी यादव, शरद पवार, सुनीता केजरीवाल, फारूक अब्दुल्ला, सीताराम येचुरी, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन समेत कई नेता पहुंचे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नोटबंदी और जीएसटी और बेरोजगारी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि, नोटबंदी और जीएसटी से देश के किसानों, युवाओं, गरीबों और छोटे व्यापारियों का कोई फायदा नहीं हुआ। देश में 40 साल में आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। मैंने जातिगत जनगणना, किसानों की न्यूनतम समर्थन मूल्य , बेरोजगारी पर बात की- क्योंकि ये देश के सबसे बड़े मुद्दे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, प्रधानमंत्री मोदी लोकतंत्र नहीं चाहते, वे तानाशाही की विचारधारा के हैं। मुझसे राष्ट्रपति भवन में नड्डा जी ने पूछा- आपका चुनाव प्रचार कबसे शुरू हो रहा है? मैंने उनसे कहा- चुनाव निष्पक्ष नहीं हो रहे हैं। पार्टी के खातों से पैसे चोरी हो गए। हजारों करोड़ का जुर्माना लगा दिया गया ताकि हम चुनाव प्रचार न कर सकें।

लोकतंत्र बचाओ महारैली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, भगवान राम जब सत्य के लिए लड़े, तो उनके पास सत्ता नहीं थी, उनके पास संसाधन नहीं थे। लेकिन भगवान राम के पास सत्य, आशा, आस्था, प्रेम, परोपकार, विनय, धीरज, साहस था। उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी से कहना चाहती हूं कि- सत्ता हमेशा किसी के पास नहीं रहती, सत्ता आती-जाती रहती है और फिर अहंकार चूर-चूर हो जाता है।

पूर्णिया, बिहार: कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने कहा, “हमने पूर्णिया की जनता की भावना को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी तक पहुंचा दिया है। हमें पूरा विश्वास है कि उनका आशीर्वाद हमारे और पूर्णिया की जनता के साथ होगा, हमें विश्वास है कि हमारे हाथ में कांग्रेस का झंडा होगा और पूर्णिया की जनता के विश्वास पर पप्पू यादव खरा उतरेगा… हम लालू यादव से हमेशा आशीर्वाद की अपेक्षा रखते हैं, हम उनके साथ हैं आगे भी रहेंगे।

तेजस्वी यादव ने कहा, मोदी जी जिस तरह आंधी की तरह आए थे, अब उसी तरह तूफान की तरह चले जाएंगे। सत्ता में बैठे लोग तानाशाह हो चुके हैं, घमंडी हो गए हैं। जनता इन्हें जवाब देगी। लोकतंत्र बचाओ महारैली में सीपीआईएम के नेता सीताराम येचुरी ने आगाह किया कि,अगर देश में महंगाई, बेरोजगारी, तानाशाही से मुक्ति चाहिए तो हमें मोदी सरकार से मुक्ति पानी होगी। देश में यदि सही मायनों में अमृतकाल हासिल करना है तो आपको इंडिया गठबंधन को लाना होगा।

शिव सेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा,बीजेपी ने जिनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। अब वो उनकी वॉशिंग मशीन में साफ होकर बीजेप में शामिल हो गए हैं। जनता सब समझ रही है। इसलिए देश का नारा है- अबकी बार भाजपा तड़ीपार। उद्धव ठाकरे ने कहा कि दो बहनें हिम्मत से लड़ रही हैं तो भाई कैसे पीछे रहेंगे। इसके बाद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भी मंच से रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आपका केजरीवाल शेर है, क्या उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। झारखंड के मुख्यमंत्री चंम्पई सोरे ने कहा,हम लोग लगातार ईडी सीबीआई इंकमटैक्स से संघर्ष कर रहे हैं। हमारे नेता हेमंत सोरेन न कभी झुके हैं, न झुकेंगे। झारखंड में हमने दलित, पिछड़े और आदिवासियों को उठाने का काम किया तो बीजेपी के पेट में दर्द उठ गया। हम संघर्ष की उपज हैं, हम सभी एक हैं और बीजेपी जैसी तानाशाही सरकार को ख़त्म कर लोकतंत्र बचाएंगे।

 

 

 

 

 

 

 

Related posts

सहसपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आर्येन्द्र शर्मा ने नामांकन पत्र भरा।

Dharmpal Singh Rawat

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के बेरोजगारों को ₹5000 बेरोजगार भत्ता देने की घोषणा की

Dharmpal Singh Rawat

केंद्रीय एजेंसियों द्वारा छत्तीसगढ़ में छापेमारी पर प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment