खेल समाचार

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023:शमी और सिराज के कहर में ढहा श्रीलंका, लगातार सातवी जीत से भारत सेमीफाइनल में।

भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL), विश्व कप 2023: श्रीलंका को 302 रन से हराकर भारत ने विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए आज वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप मैच में श्रीलंका के खिलाफ 357/8 चुनौतीपूर्ण रन बनाए।  358 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका के बल्लेबाजो के विकेट ताश के पत्तो की तरह गिरते चले गए और सारी टीम 55/10 (19.4 overs)में ही सिमट गई।

श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप राउंड-रॉबिन चरण के मैच में मेजबान भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही थी। कप्तान रोहित शर्मा को पारी की दूसरी ही गेंद पर दिलशान मदुशंका ने क्लीन बोल्ड किया था। वह चार रन बना सके थे। भारत की ओर से विराट कोहली (94 में से 88), शुबमन गिल (92 में से 92) और श्रेयस अय्यर (56 में से 82)  प्रमुख स्कोरर रहे।  रवींद्र जड़ेजा की 24 गेंदों में 35 रनों की पारी ने भारत को 350 के पार पहुंचाया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका श्रीलंका के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे, जिन्होंने 10 ओवरों में 80 रन देकर पांच विकेट लिए।   50 ओवर में भारत ने 357/8 का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया।

358 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही । पथुम निसांका , बुमराह की पहली गेंद में ही आउट हो गए।  इसके बाद मोहम्मद सिराज ने दिमुथ करुणारत्ने को पहली ही गेंद पर विकेटों के सामने फंसाया। श्रीलंका के दोनों सलामी बल्लेबाज पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हो गए। 14 रन के स्कोर पर श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। 20वें ओवर की चौथी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने मधुशंका को आउट कर श्रीलंका को 55 रनों पर ढेर कर दिया और इसी के साथ भारत ने ये मैच 302 रनों से जीतलिया। भारत ने इसी के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

Related posts

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में संचालित खेलों में कक्षा-6 के लिए चयनित खिलाड़ियों की सूची जारी

Dharmpal Singh Rawat

मैक्सवेल ने जड़ा दोहरा शतक, रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को 3 विकेट  से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह बनाई

Dharmpal Singh Rawat

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारत की ऐतिहासिक थॉमस कप जीत पर उत्तराखण्ड के सपूत एवं विश्व विख्यात खिलाडी लक्ष्य सेन को सम्मानित किया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment