राजनीतिक

इंडिया मीडिया कमेटी’ ने देश के कुछ टीवी चैनल,एंकर्स और पत्रकारों का वहिष्कार किया।

दिल्ली: विपक्षी दलों के गठबंधन “इंडिया” इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलियांस की ‘इंडिया मीडिया कमेटी’ ने देश के कुछ टीवी चैनल,एंकर्स और पत्रकारों के वहिष्कार करने की घोषणा की है। ‘इंडिया मीडिया कमेटी’ ने इन सभी पर बीजेपी, आरएसएस का समर्थन करने और एक पक्षीय पत्रकारिता करने का आरोप लगाया है।

विपक्षी दलों ने कहा कि, सरकार के पक्ष को ही महिमा मंडित करने वाले पत्रकारों का बहिष्कार करना भारतीय जनता पार्टी के मीडिया कंट्रोल की रणनीति पर जवाबी हमला है। गठबंधन की मीडिया कमेटी ने बताया कि कुछ टीवी चैनलों का पूरी तरह से बहिष्कार होगा और कुछ चैनलों के सिर्फ़ एंकर्स का ही वहिष्कार होगा।

इंडिया गठबंधन की ‘इंडिया मीडिया कमेटी’ ने अदिति त्यागी,अमन चोपड़ा,अमीश देवगन,आनंद नरसिम्हन,अर्णब गोस्वामी, अशोक श्रीवास्तव,चित्रा त्रिपाठी,गौरव सावंत, नविका कुमार, प्राची पराशर, रुबिका लियाकत, सुधीर चौधरी,सुशांत सिन्हा,शिव अरुर, एंकर्स के नाम की सूची जारी करते हुए इनके चैनलों के आयोजन में हिस्सा नहीं लेने का फैसला लिया है।

‌****

 

 

Related posts

देहरादून: त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम की हुई घोषणा

Dharmpal Singh Rawat

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 30 दिसम्बर को प्रधानमंत्री के हल्द्वानी आगमन कार्यक्रम स्थल निरीक्षण किया।

Dharmpal Singh Rawat

सभी धर्मों के लिए हो एक समान कानून, UCC पर बोले सीएम धामी

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment