Uncategorized क्राइम समाचार

Indian Coast Guard seized 4.9 kg of smuggled gold off the Mandapam coast in Tamil Nadu.

तमिलनाडु, राजस्व आसूचना निदेशालय डीआरआई ने भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) और रामनाथपुरम स्थित सीमा शुल्क निवारक टीम ने एक संयुक्त अभियान के तहत तमिलनाडु स्थित मंडपम के वेधलाई तट के पास मध्य समुद्र में 4.9 किलोग्राम विदेश से तस्करी कर लाया गया सोना जब्त किया है।

बताया गया है कि, राजस्व आसूचना निदेशालय के अधिकारियों को इस संबंध में खुफिया जानकारी प्राप्त हुई थी कि एक गिरोह द्वारा मछली पकड़ने वाली नाव में रामनाथपुरम जिले में वेधलाई तट के रास्ते से श्रीलंका से भारत में तस्करी का सोना ला रहा है। डीआरआई और आईसीजी की टीम ने 3 व 4 अप्रैल की मध्यरात्रि को मंडपम के पास वेधलाई तटीय क्षेत्र में मछली पकड़ने वाली संदिग्ध नौकाओं की आवाजाही पर निगरानी रखी। इस दौरान 4 अप्रैल की सुबह अधिकारियों ने मध्य समुद्र में एक संदिग्ध नाव की पहचान की और आईसीजी पोत से उसका पीछा करने के बाद उसे रोक लिया। अधिकारियों ने नाव के पकड़े जाने से ठीक पहले देखा कि उक्त संदिग्ध नाव सवार व्यक्तियों में से एक ने एक खेप समुद्र में फेंक दी है।  संदिग्ध नाव पर तीन व्यक्ति सवार थे और पूछताछ के दौरान उन्होंने यह स्वीकार किया कि समुद्र में फेंकी गई खेप में श्रीलंका से तस्करी कर लाया गया सोना था। सीपीयू रामनाथपुरम के अधिकारी भी एक नाव पर सवार होकर उस स्थान पर पहुंचे, जहां तस्करी का सोना समुद्र में फेंका गया था और इसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। 5 अप्रैल की दोपहर को तस्करी का सोना बरामद किया गया। समुद्र तल से प्राप्त इस खेप को खोलने पर पता चला कि 3.43 करोड़ रुपये मूल्य की 4.9 किलोग्राम वजन वाली विभिन्न आकार की कच्चे सोने की छड़ों को एक तौलिये में पैक किया गया था। इसे छिपाए जाने के लिए समुद्र के अंदर फेंक दिया गया। डीआरआई के साथ ही तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

 

 

Related posts

सिंघु बॉर्डर पर लखबीर सिंह की हत्‍या मामले में चार आरोपी गिरफ्तार।

Dharmpal Singh Rawat

साइबर अपराधों से बचने का उत्तराखंड पुलिस का अनोखा तरीका

Dharmpal Singh Rawat

Fire broke out in the sanctorum of Mahakaleshwar temple in Ujjain this morning: 14 devotees inju red.

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment