राष्ट्रीय समाचार

Indian Veterinary Council elections concluded. Names of members announced.      ***

दिल्ली, न्यायमूर्ति सुश्री आशा मेनन (सेवानिवृत्त), न्यायालय आयुक्त एवं निर्वाचन अधिकारी ने आज भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के निर्वाचित सदस्यों के नाम घोषित कर दिए हैं। भारतीय पशु चिकित्सा परिषद में 11 सदस्यों के लिए चुनाव 8 जून 2024 हुआथा। यह चुनाव पशुपालन एवं डेयरी विभाग के राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) द्वारा विकसित ई-वोटिंग पोर्टल (https://evotevci.dahd.gov.in) के माध्यम से आयोजित किया गया था। भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के सदस्यों के लिए मतदान कल 8 जून 2024 आयोजित किया गया था।

36 हजार से अधिक पंजीकृत पशु चिकित्सक इस पोर्टल का उपयोग करके अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल कर सके और इन लोगों ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग की इस पहल की सराहना की है, जिसने बिना किसी परेशानी के अधिकतम मतदाताओं को सक्षम बनाने के लिए एक उपयोगकर्ता अनुकूल पोर्टल विकसित किया है। पशुपालन एवं डेयरी विभाग परिषद के ग्यारह सदस्यों को चुनने के लिए तीन साल में एक बार चुनाव आयोजित करता है। इस परिषद में मनोनीत सदस्य भी होते हैं।

Indian Veterinary Council elections concluded. Names of members announced.

***

Related posts

गलत चुनावी शपथ-पत्र प्रस्तुत करने पर सजा को मौजूदा छह महीने से बढ़ाकर अधिकतम दो साल किया जाना चाहिए: सांसद सुशील मोदी।

Dharmpal Singh Rawat

देश हर जिले में 75 अमृत सरोवर बना रहा है जिसमें अब तक 25 हजार अमृत सरोवर बन चुके हैं: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी।

Dharmpal Singh Rawat

कांग्रेस केवल तुष्टिकरण की राजनीति करती है, ये लोग देवभूमि से न्याय नहीं कर सकते : अमित शाह।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment