राज्य समाचार

राज्य में औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धाम

देहरादून 12 मई 2023,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रूद्रपुर में राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड अभी युवा राज्य है। सीमित संसाधन होने के बावजूद भी राज्य के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा राज्य में सी.एस.आर के लिए एक सेल बनाया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि बड़ी बैठकें राज्य के अलग-अलग स्थानों पर हो, इसलिए उद्योग मित्र की इस बैठक का आयोजन रूद्रपुर में करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह की बैठकें 6 माह में एक बार अवश्य हो, इसके प्रयास किए जायेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में औद्योगिक विकास हेतु अनुकूल माहौल है। राज्य में औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि औद्योगिक भवनों की ऊंचाई और बढ़ाई जायेगी और सिडकुल की सड़के बनाई जाएगी।

बैठक में केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री , विधायक शिव अरोरा, मेयर रामपाल सिंह, मुख्य सचिव डॉ.एस.एस सन्धु, अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन सहित अन्य उच्चाधिकारी व उद्यमी उपस्थित थे।

Related posts

देहरादून: मेयर सुनील उनियाल गामा की अध्यक्षता में हुई आखिरी बोर्ड बैठक

Dharmpal Singh Rawat

इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल’ उद्घाटन समारोह:केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा कार्यक्रम में हुए शामिल।

Dharmpal Singh Rawat

बनभूलपुरा क्षेत्र से हटाया गया कर्फ्यू

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment