राज्य समाचार

जिलाधिकारी सोनिका ने कल देर रात सड़कों एवं ड्रेनेज सिस्टम का औचक निरीक्षण किया।

देहरादून 04 जुलाई 2023,

जिलाधिकारी सोनिका ने कल देर रात शहर स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्यों, सड़कों एवं ड्रेनेज सिस्टम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने राजपुर रोड, क्रॉस मॉल रोड, ईसी रोड, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, आईटी पार्क, कैनाल रोड से राजपुर रोड निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने लोनिवि प्रांतीय खंड, निर्माण खंड, स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़कों के गड्डे भरान के कार्यों मैं किसी प्रकार की लापरवाही ना हो। ड्रेनेज सिस्टम के कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि सड़कों पर जलभराव ना हो इसके लिए उचित व्यवस्थाएं की जाए। जिससे आमजन को परेशानी ना हो तथा किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। इसका विशेष ख्याल रखा जाए।

निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड एवं प्रांतीय खंड के अधिकारी सहित स्मार्ट सिटी के अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा की ओर से डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में नगर निगम देहरादून के सभागार में समारोह आयोजित किया गया।

Dharmpal Singh Rawat

वरिष्ठ पत्रकार और लेखक जयसिंह रावत को पंडित भैरव दत्त धूलिया पत्रकार पुरस्कार मिलेगा।

Dharmpal Singh Rawat

महाराज को 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं 50 ऑक्सीजन सिलेंडर भेंट किए

Leave a Comment