खेल समाचार

छह दिवसीय इन्विटेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 का शुभारंभ।

देहरादून 11 अगस्त 2023,

सेलाकुई इंटेरनेशनल स्कूल में 8वाँ छह दिवसीय इन्विटेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 का शुभारंभ मुख्य अतिथि हृषिकेश सिंह, बर्सर द्वारा किया गया।

इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों में सागर स्कूल अलवर, मेयो कॉलेज अजमेर, इंडियन पब्लिक स्कूल देहरादून, राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज देहरादून, कासिगा स्कूल देहरादून, पाइनग्रोव स्कूल हिमाचल प्रदेश, वाइनबर्ग एलन स्कूल, मसूरी, सेंट पॉल स्कूल दार्जिलिंग, वेल्हम बॉयज स्कूल देहरादून शामिल हैं। टूर्नामेंट में लीग कम नॉकआउट आधार पर कड़े मुकाबले खेले जाएँगे।

उद्घाटन मैच मेयो कॉलेज, अजमेर और सागर स्कूल, अलवर के बीच खेला गया। जिसमें सागर स्कूल अलवर ने मेयो कॉलेज अजमेर को 4-0 से हराया। दूसरे मैच में विनबर्ग एलन स्कूल, मसूरी ने वेल्हम बॉयज स्कूल से 2-0 से मैच जीता।

पहले तीन दिनों में सात मैच होंगे, जिनमें प्रत्येक समूह से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुँचेंगी। सेमीफाइनल के विजेता 16 अगस्त 2023 को ग्रैंड फिनाले में फाइनल के लिए भिड़ेंगे।

 

 

Related posts

सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस में खेल एथलेटिक्स एवं बॉक्सिगं ,पुरूष एवं महिला वर्ग में प्रवेश हेतु आवेदन।

Dharmpal Singh Rawat

Saanvi Negi, a student of Graphic Era University, won the gold medal in the 7th National Mixed Martial Arts Championship

Dharmpal Singh Rawat

Global Funds Expanding Into Massive Chinese Investment Market

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment