राष्ट्रीय समाचार

राष्ट्रपति ने किया कौशल भवन का उद्घाटन।

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज नई दिल्ली में कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के नए भवन कौशल भवन का उद्घाटन किया। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री जनमन, आजीविका संवर्धन के लिए कौशल प्राप्ति और ज्ञान जागरूकता (संकल्प), प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना जैसी सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी स्टालों को देखा और लाभार्थियों के साथ बातचीत की।

कौशल भवन की आधारशिला मार्च 2019 में रखी गई थी। यह भवन मंत्रालय के साथ-साथ इससे संबद्ध संगठनों – प्रशिक्षण महानिदेशालय, व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय परिषद तथा राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के लिए कार्यालय स्थान प्रदान करेगा। आधुनिक सुविधाओं और अवसंरचनाओं से लैस इस अत्याधुनिक कार्यालय भवन का उद्देश्य नई कार्य संस्कृति लाने और कौशल भारत मिशन को बढ़ावा देने के लिए एक सुरक्षित, सुविधाजनक और कुशल कार्य वातावरण प्रदान करना है।

***

Related posts

उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को बड़ी जिम्मेदारी

Dharmpal Singh Rawat

उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड राज्य में NH-734 के सुधार और उन्नयन कार्य हेतु ₹2,006.82 करोड़

Dharmpal Singh Rawat

प्रधानमंत्री श्री मोदी मंदाकिनी और सरस्वती आस्था पथ आदि विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment