Uncategorized राजनीतिक

Leaders of India Alliance addressed a huge public meeting at Gandhi Maidan in Patna

पटना, आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और इंडिया गठबंधन के नेताओं ने पटना के गांधी मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि, बिहार की धरती पर उमड़े जनसैलाब ने बता दिया है कि जनता का विश्वास और समर्थन इंडिया गठबंधन के साथ है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा , मोदी जी हमेशा कहते हैं ‘मेरी गारंटी’.. लेकिन मैं बताता हूं उनकी गारंटी क्या है। उन्होंने ने वादा किया था, हर साल 2 करोड़ नौकरियां दूंगा। विदेशों से काला धन लाऊंगा। सभी के खाते में 15 लाख डालूंगा। 2022 तक हर व्यक्ति के पास पक्का मकान होगा। 2022 तक किसान की आय दोगुनी होगी। पटना को स्मार्ट सिटी बनाऊंगा। ये सब किसी को नहीं मिला।

जब तक आप भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से नहीं हटाएंगे, तब तक देश में सुख और समृद्धि नहीं आएगी। भाजपा सरकार ईडी, सीबीआई और इंकमटैक्स का इस्तेमाल कर विपक्ष को डराने-धमकाने का काम करती है।लालू जी को लगातार डराया जा रहा है, लेकिन वे झुके नहीं।

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा बिहार देश की राजनीति का ‘नर्व सेंटर’ है। देश में जब भी बदलाव आता है, उसकी शुरुआत बिहार से ही होती है।

आज देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ नफरत, हिंसा और अहंकार है, दूसरी तरफ मोहब्बत, भाईचारा और सम्मान है। यदि आप इंडिया गठबंधन को समझना चाहते हैं तो उसके लिए एक ही लाइन है। हम ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खोलते हैं।

 

 

Related posts

Congress leader Rahul Gandhi today filed nomination from Wayanad Lok Sabha seat in Kerala.

Dharmpal Singh Rawat

ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे।

Dharmpal Singh Rawat

‘अग्नि प्राइम’ बैलिस्टिक मिसाइल का सफल उड़ान परीक्षण।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment