राज्य समाचार

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून का शिविर 14 मई को।

देहरादून 13 मई 2023,

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा 14 मई 2023 को सुबह 10:30 बजे, एकलव्य मॉडल, रेजीडेंशियल स्कूल, कालसी, देहरादून में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया जा रहा है। उक्त शिविर में भाग लेने वाले सरकारी विभाग अपने अपने विभागों में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी देंगे।

मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने अवगत कराया

उक्त शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून की टीम द्वारा कोविड वैक्सीनेशन चिकित्सीय परीक्षण, निशुल्क स्वास्थय जांच एवं दवाईयों के वितरण आदि के लिए स्टॉल लगाये जाने के निर्देश है। साथ ही अन्य अधिकारिगणो द्वारा भी अपने विभागीय स्टॉल लगा कर विभागीय योजनाओ की जानकारी जन-सामान्य को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए गए हैं। तथा संबंधित प्रमाण पत्र आदि बनाये जाने है।

मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि एकलव्य मॉडल, रेजीडेंशियल स्कूल, कालसी, देहरादून में अपने विभागीय स्टॉल लगाकर कर अपने संबंधित स्टॉफ के साथ उक्त बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एंव जागरूकता शिविर में प्रतिभाग करें।

 

Related posts

समान नागरिक संहिता लागू किया जाएगा: मुख्यमंत्री उत्तराखंड।

Dharmpal Singh Rawat

मेक्सिको: प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किया सेंट्रल दा ऐबसटा का भ्रमण

Dharmpal Singh Rawat

मुख्यमंत्री ने भारतीय वन सेवा संघ के अधिवेशन का शुभारंभ किया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment