मौसम राज्य समाचार

उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश होने की संभावना

प्रदेश में सोमवार से फिर मौसम बदलेगा। पर्वतीय इलाकों में बारिश से ठंड लौट सकती है। हालांकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र को ओर से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

मौसम के बदले पैटर्न और जलवायु परिवर्तन के चलते प्रदेश में मौसम करवट – बदल रहा है। हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों काकहना है अब होने वाली बारिश का तापमान में कोई खास असर देखने को नहीं मिलेगी। जबकि मार्च अंत से गर्मी अपने तेवर दिखाना शुरू करेगी। दिन और रात के तापमान में सामान्य से अधिक बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।

रविवार के तापमान की बात करें तो देहरादून का अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़ोतरी के साथ 27.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया, 11 से 13 मार्च तक पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। इस बारिश का तापमान पर कोई खास देखने को नहीं मिलेगा। इसके बाद 14 मार्च से मौसम पूरे प्रदेश भर में शुष्क रहेगा

Related posts

DG शिक्षा ने सख्ती दिखाते हुए यहां दिए कार्यवाई के निर्देश

Dharmpal Singh Rawat

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कार्मिकों को सत्य अंहिसा की शपथ दिलाई गई।

Dharmpal Singh Rawat

ऐतिहासिक नगर परिक्रमा… 25 हजार से अधिक श्रद्धालु हुए शामिल

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment