क्राइम समाचार पुलिस राज्य समाचार

मास्टरमाइंड मलिक के घर में मिले जिंदा कारतूस, जानिए और क्या क्या मिला

अब्दुल मलिक के घर की कुर्की में पुलिस को कारतूस के खोखे बरामद हुए हैं। पुलिस इनकी बैलिस्टिक जांच कराएगी। इसके बाद पता चलेगा कि ये कब फायर किए गए।

उधर पुलिस को करीब एक दर्जन कारतूस भी मिले हैं।अब्दुल मलिक के घर की कुर्की में पुलिस को करीब आधा दर्जन कारतूस के खोखे भी बरामद हुए हैं। पुलिस इनकी बैलिस्टिक जांच कराएगी। इसके बाद पता चलेगा कि ये कब फायर किए गए। उधर पुलिस को करीब एक दर्जन कारतूस भी मिले हैं। हालांकि पुलिस को मलिक के घर से कोई असलहा बरामद नहीं हुआ है

अब्दुल मलिक के घर की कुर्की दो दिन तक चली। पुलिस सूत्रों के अनुसार अब्दुल मलिक के घर से लग्जरी फर्नीचर के अलावा कई कीमती सामान मिला था। पुलिस को घर की कुर्की के दौरान आधा दर्जन कारतूस के खोखे भी मिले हैं। इसके अलावा जिंदे कारतूस मिले हैं। पुलिस इन कारतूस के खोखे की बैलेस्टिक जांच कराएगी। जांच के बाद ये पता चलेगा कि ये कब चलाए गए और कौन से असलहे से ये चले।

उधर पुलिस ये भी जांच रही है कि मलिक के पास कहीं अवैध असलहा तो नहीं था। इसके अलावा जो कारतूस मिले हैं। पुलिस इसका पता लगा रही है कि ये कहीं हिंसा में प्रयोग करने के लिए तो नहीं लाए गए थे। कहीं मलिक ने तो अवैध असलहों के लिए कारतूस तो उपलब्ध नहीं कराए थे। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि अब्दुल मलिक के पास जो सामान मिला है। उसकी जांच पुलिस कर रही है।

Related posts

उत्तराखंड: राज्य के मदरसों में पढ़ाई जाएगी प्रभु श्रीराम की कहानी

Dharmpal Singh Rawat

सितारगंज: नदी में डूबने से 15 साल के बच्चे की हुई मृत्यु

उत्तराखंड: अब यहां बनेगा हाई कोर्ट, जमीन हुई मंजूर

Leave a Comment