राष्ट्रीय समाचार

आप सांसद राघव चड्ढा को राज्यसभा से निलंबित किया गया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने निलंबन का मुद्दा राज्यसभा में उठाया।

देहरादून 11 अगस्त 2023

दिल्ली; आज आप सांसद राघव चड्ढा को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। विगत दिवस कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा से निलंबित कर दिया था विशेषाधिकारी समिति की रिपोर्ट आने तक राघव चड्ढा राज्यसभा से निलंबित रहेंगे। दिल्ली सेवा विधेयक को लेकर पांच सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर के मामले में आप सांसद पर यह कार्रवाई हुई है।

विगत दिवस कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को सदन में अमर्यादित आचरण करने के आरोप में लोकसभा से निलंबित कर दिया गया है। यह निलंबन तब तक के लिए किया गया है जब तक कि विशेषाधिकार समिति उनके खिलाफ अपनी रिपोर्ट पेश नहीं कर देती।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में वक्तव्य देते हुए कहा कि,आज सदन का अंतिम दिन है। मेरी विनती है कि आज माइक जल्दी बंद न करें। उन्होंने स्पीकर का ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि इस सदन में कई लोगों को निलंबित किया गया है, प्रिविलेज कमेटी को रेफर किया गया। अधीर रंजन चौधरी को भी निलंबित किया गया। ऐसा ठीक नहीं है, हमें लोकतंत्र की रक्षा करनी है।

 

 

 

 

Related posts

अखिल भारतीय सेवाओं से संबंधित सिविल सेवकों के लोकाचार का अभिन्न अंग होना चाहिए- “भारतमेव कुटुम्बकम”- पूरा भारत मेरा परिवार है:राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु।

Dharmpal Singh Rawat

लोकनायक बिरसा मुंडा जी की जयंती “जनजातीय गौरव दिवस” के रूप में मनाया गया।

Dharmpal Singh Rawat

छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में नक्‍सलियों ने अगवा किए पांचों ग्रामीणों को किया रिहा ।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment