राष्ट्रीय समाचार

केन्द्र सरकार ने मणिपुर में शांति समिति का गठन किया:मणिपुर की राज्यपाल शांति समिति अध्यक्ष।

देहरादून 10 जून 2023,

भारत सरकार ने मणिपुर की राज्यपाल की अध्यक्षता में मणिपुर में शांति समिति का गठन किया है। समिति के सदस्यों में मुख्यमंत्री, राज्य सरकार के कुछ मंत्री, सांसद, विधायक और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता शामिल हैं। समिति में पूर्व सिविल सेवक, शिक्षाविद्, साहित्यकार, कलाकार, सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न जातीय समूहों के प्रतिनिधि भी शामिल हैं।

समिति का अधिकार क्षेत्र राज्य के विभिन्न जातीय समूहों के बीच शांति प्रक्रिया को सुगम बनाने होगा, जिसमें शांतिपूर्ण वार्ता और परस्पर विरोधी पक्षों/समूहों के बीच बातचीत शामिल है। समिति को सामाजिक समरसता और आपसी समझ मजबूत करने और विभिन्न जातीय समूहों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखना है ।

केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री,अमित शाह ने 29 मई 2023 से 1 जून 2023 के दौरान मणिपुर राज्य का दौरा किया था और स्थिति का जायजा लेने के बाद शांति समिति के गठन की घोषणा की थी।

तीन मई से मैतई और कुकी समुदाय के बीच भड़की हिंसा से राज्य में लगभग 105 लोगों की मौत हो गई जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए। वहीं 40 हजार से ज्यादा लोगों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा।

 

 

 

 

Related posts

आईएएस अधिकारी श्रीमती प्रीति सूदन ने संघ लोक सेवा आयोग की सदस्य मनोनीत।

Dharmpal Singh Rawat

नेशनल मेडिकल कमीशन ने निजी मेडिकल कालेजों और डीम्ड विश्वविद्यालयों को 50 प्रतिशत सीटों पर सरकारी फीस की व्यवस्था सम्बन्धी दिशानिर्देश जारी किए।

Dharmpal Singh Rawat

धर्मेन्द्र प्रधान ने कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के तहत ‘री-इमेजिनेशन ऑफ ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स’ पर आयोजित गहन विचार-सत्र को संबोधित किया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment