क्राइम समाचार पुलिस राज्य समाचार

आर्थिक तंगी के चलते MBA पास युवक बना चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना डालनवाला में 3 जुलाई को शिकायत लेकर एक महिला आई थी , महिला की शिकायत थी कि एक अज्ञात व्यक्ति उसे धक्का मारकर उसका पर्स ,जिसमें ₹40000 नगद ,उसका फोन, आधार कार्ड एटीएम कार्ड ,ऑफिस आईडी कार्ड, घर की चाबी हेल्थ कार्ड, और डीएल छीन कर फरार हो गया है ।

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल रुप से टीम का गठन कर पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी, घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया और महिला द्वारा बताए गए शख्स के हुलिए के आधार पर अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी।

 

जिसके बाद पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई की 5 जुलाई की रात को दिलाराम से आगे न्यू कैंट रोड पर एक स्कूटी में युवती के बताए गए हुलिए से मिलता जुलता शख्स नजर आया है

 

पुलिस ने तत्काल रुप से एक्शन लेते हुए दबिश देकर चोरी किए गए मोबाइल के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया ।

 

अभियुक्त के पास से तीन अलग-अलग कंपनी के मोबाइल फोन बरामद हुए हैं पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी से ऑनलाइन एमबीए भी किया हुआ है उसकी शादी हो चुकी है और शादी के 4 महीने बाद ही उसकी पत्नी से आपसी मतभेद के कारण वह मायके में रहती है और अब उसके द्वारा तलाक का केस भी शख्स के ऊपर कर दिया गया है , जिसके चलते लगातार कोर्ट के चक्कर सख्श द्वारा लगाए जा रहे हैं वहीं आर्थिक तंगी के चलते उसने लूट की घटना को अंजाम दिया।

 

Related posts

पीपीएस एसोसिएशन ने सीएम धामी से की भेंट, पीपीएस काडर का जताया आभार 

Dharmpal Singh Rawat

हमारे व्यापारी एवं उद्यमी ही हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।

Dharmpal Singh Rawat

आयुक्त गढ़वाल मंडल ने लैंडफ्राड समन्वय समिति की बैठक आयोजित की।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment